लखनऊ: पीएम ने अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया. इन द्वीपों का नाम जिन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है. जिन वीर सपूतों के नाम पर द्वीपों का नामकरण हुआ है, उनमें मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कप्तान (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, एम.एम., सेकंड लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जी.एस. सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, सीक्यूएमएच. अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, नायब सूबेदार बाना सिंह, कप्तान विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार और सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (मानद कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव शामिल हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के चार वीर सपूत शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के चार सपूतों को मिला सम्मान
परमवीर चक्र से सम्मानित मानद कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव बुलंदशहर के रहने वाले थे. कारगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल्स में कब्जा जमाने में उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था. शाहजहांपुर के रहने वाले नायक जदुनाथ सिंह भी परमवीर चक्र से सम्मानित हैं. 6 फरवरी 1948 को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे भागने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान उन्हें सिर पर गोली लगी और वह शहीद हो गए. कारगिल युद्ध में अपना पराक्रम दिखाने वाले परमवीर चक्र विजेता सीतापुर जिले के मनोज पांडे के नाम से भी द्वीप का नामकरण किया गया है. गाजीपुर में जन्में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के नाम से हमीद द्वीप नामकरण किया गया है. 


अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के ऐतिहासिक महत्‍व और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्‍मृति में वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने रॉस द्वीप का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के तौर पर किया था. इसी प्रकार नील द्वीप का नाम बदलकर शहीद द्वीप और हेवलॉक द्वीप का नाम स्‍वराज द्वीप किया गया था.


WATCH: आज ही के दिन हुआ था ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म, जानें 23 जनवरी का इतिहास