Anjali Bhardwaj New Bhojpuri Devi Geet 2022: शारदीय नवरात्रि 2022 का आरंभ प्रतिपदा तिथि उत्तरा फाल्गुनी व हस्त नक्षत्र शुक्ल ब्रह्म योग के साथ 26 सितंबर सोमवार से हो रहा है. नवरात्रि 2022 से ठीक पहले भोजपुरी देवी गीत रिलीज होने लगे हैं. खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज, रितेश पांडे, अंकुश राजा, समर सिंह, राकेश मिश्रा, नीलकमल सिंह, प्रमोद प्रेमी यादव, के बाद मशहूर भोजपुरी सिंगर और भजन गायिका अंजलि भारद्वाज (Anjali Bhardwaj ) का नया भोजपुरी देवी गीत 2022 (New Bhojpuri Devi Geet 2022) 'माई के आरती उतार' (Maai Ke Aarti Utara) रिलीज हो गया है. अंजलि भारद्वाज अपनी आवाज से मां के भक्तों को भक्ती में लीन करते हुए नजर आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'माई के आरती उतार' में माही श्रीवास्तव आ रही हैं नजर 
'माई के आरती उतार' गाने को अंजलि भारद्वाज ने गाया है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. माही श्रीवास्तव हाथ में आरती की थाली लिए मईया की आरती करते नजर आ रही हैं. वह मां की भक्ती में लीन दिख रही हैं. 'माई के आरती उतार' भोजपुरी देवी भजन में अंजलि भारद्वाज के आवाज के साथ म्यूजिक काफी दमदार है. इस भजन को एक बार सुनने के बाद बार-बार भजन सुनने का अपना का दिल करेगा. क्योंकि इस भजन के बोल आरंभ से लेकर अंत तक एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं. 


'माई के आरती उतार' देवी गीत की बात करें तो इस गाने की लिरिक्स को आशुतोष तिवारी ने दिया है. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर म्यूजिशियन प्रियांशु ने दिया है.इस गाने को प्रोड्यूस रत्नाकर कुमार ने किया है. जबकि वीडियो रवि पंडित के निर्देशन में बना है और दीपक पंडित ने एडिट किया है.


देखें वीडियो