Antara Singh Priyanka New Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का नया भोजपुरी सॉन्ग 2021 (Antara Singh Priyanka New Bhojpuri Song 2021 ) "भतार करे मालिस" ( Bhatar Kare Malis ) रिलीज हो गया है. इस गाने में अंतरा सिंह अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. "भतार करे मालिस" सॉन्ग को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल (Wave Music Official Channel) पर आज सुबह में रिलीज किया गया है. इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"भतार करे मालिस" भोजपुरी गाने में इनकी रही यह भूमिका 
"भतार करे मालिस" सॉन्ग की लिरिक्स को अर्जून शर्मा ने लिखा है. जबकि संगीत रौशन सिंह ने दिया है. इनके निर्देशन में बना है. यूं तो अंतरा सिंह प्रियंका का हर गाना अलग होता है, लेकिन "भतार करे मालिस" अब तक का सबसे अलग और नया है. 



अंतरा सिंह के इस स्‍पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अंतरा का भोजपुरी गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगा है. 


ViraL Video यहां देखें:


Viral Video: बच्चे की आवाज की कायल हुई दुनिया, चारों ओर हो रही चर्चा


रामपुर: बारिश में बीच हाईवे पर रोमांस कर रहा कपल, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल


 


WATCH LIVE TV