लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस अशरफ के साले सद्दाम को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जो अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस ने सद्दाम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. सूत्रों के मुताबिक सद्दाम दुबई भाग गया है. बता दें कि प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद दोनों का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों पर उमेश की पत्नी ने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी दिनों से पुलिस कर रही तलाश
जानकारी के मुताबिक सद्दाम बरेली जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात करता और करवाता था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से सद्दाम दुबई भाग गया है. सद्दाम पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से दुबई भागा है. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी साबिर के मुंबई में होने की आशंका है. साबिर को हत्याकांड के दिन वीडियो में आखिर में रायफल लेकर फायरिंग करते देखा गया था. यूपी पुलिस लगातार मुंबई पुलिस के संपर्क में है और साबिर को पकड़ने की तैयारी कर रही है.


Shahjahanpur: क्या ऐसे होगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का काम, कुत्ते सड़क पर नोंचते मिले नवजात बच्ची का शव


शाइस्ता की तलाश तेज
उधर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक जांच एजेंसियां ऑपरेशन चला रही हैं. जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जा रही है, लेकिन माफिया की बेगम का पता नहीं चल पाया है. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता ही वो किरदार है जो पूरे गैंग की राजदार है. शाइस्ता ही वो कड़ी है जिसके जरिए पुलिस माफिया गैंग के हर गुनाह की तह तक पहुंच सकती है.


Prayagaraj Police Encounter: यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक अपराधी मुठभेड़ में हुआ ढेर