Saptahik Rashifal 12 June-18 June 2022: इस हफ्ते कन्या और धनु राशि की होगी जॉब में तरक्की, इन जातकों के काम होंगे पूरे, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Horoscope Weekly 12 June to 18 June 2022: आने वाला हफ्ता कुछ राशियों की किस्मत खोलने वाला है वहीं कुछ राशियों को धन लाभ होने वाला है. वहीं कुछ राशि वाले ऐसे हैं जिन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना है...पढ़ें कैसा रहेगा ये सप्ताह
Horoscope Weekly 12 June to 18 June 2022: आने वाला हफ्ता कुछ राशियों की किस्मत खोलने वाला है वहीं कुछ राशियों को धन लाभ होने वाला है. वहीं कुछ राशि वाले ऐसे हैं जिन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना है. आने वाला सप्ताह आपका कैसा होने वाला है, और किन बातों का आपको ध्यान रखना है, आइए जानते हैं सारी राशियों के लिए कैसे रहेगा या दिन...
मेष: इस सप्ताह के पहले दो दिन जॉब में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे तथा जॉब में ट्रांसफर या प्रोमोशन के रास्ते भी बनेंगे. गुरूवार के बाद स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. इस राशि के लोगों के लिए लाल और पीला रंग शुभ है. प्रतिदिन विष्णु जी के मंदिर जाएं और उनकी 04 परिक्रमा करें. इस सप्ताह आप अज्ञात भय से ग्रस्त रह सकते हैं, इसके चलते मन कई बार क्रोधित रहेगा और इसका असर आपके व्यवहार पर भी दिखेगा. आत्मविश्वास की कमी महसूस होगी. इस सप्ताह सेहत को लेकर सावधान रहें.
वृष: इस हफ्ते मंगलवार के बाद करियार और बिजनेस के लिए सुखद है तथा इस राशि में गोचर करता सूर्य राजनीति जगत से जुड़े लोगों को लाभ देगा. इस वीक धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. आपके लिए सफेद रंग शुभ रहेगा. श्री विष्णुसहस्रनाम पढ़ते रहें. शनिवार को तिल और उड़द का दान करें. विदेश यात्रा जाने का पूरा मौका मिल सकता है, इसके लिए प्रयास करें. नौकरीपेशा लोगों को प्लानिंग में गंभीरता दिखानी होगी. इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करने वालों के लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन: मिथुन राशि के लिए आपको यह समझना होगा कि समय बहुत अनमोल है. ऑफिस हो या अपना काम से कोई समझौता न करें. इस सप्ताह अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ सामाजिक और करियर का भी नुकसान हो सकता है. आपके लिए यह सप्ताह धन व ऐश्वर्य देने वाला है. 15 जून के बाद इस राशि का सूर्य शुभ फलदायी है. बुधवार के बाद व्यवसाय अपना पूर्ण रूप लेगी. इस हफ्ते परिवार संग यात्रा हो सकती है. नीला और हरा रंग शुभ है. व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं.
कर्क: इस वीक 15 जून के बाद सूर्य के द्वादश गोचर से जॉब में बहुत ही सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. आप हर काम में सफल रहेंगे. बिजनेस में सफलता की प्राप्ति होगी. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. इस राशि के स्वामी चन्द्रमा के बीज मंत्र का जप करें व शिव उपासना करते रहें. पीला व लाल रंग शुभ है. तिल व उड़द का दान करें. इस सप्ताह कर्क राशि के लोगों के लिए मानसिक रूप से थोड़ा आराम करने का समय है. लंबी यात्राओं से लौटे हैं तो इसकी थकावट दूर करने के लिए समय निकालना लाभकारी होगा. सुख सुविधाएं बढ़ेंगी, आय भी अच्छी हो जाएगी. घर मकान वाहन आदि खरीदना चाहते हैं तो सेकंड हैंड लेना उपयुक्त रहेगा.
सिंह: इस सप्ताह सिंह राशि वालों को अपना व्यवहार और नेटवर्क बढ़ाना होगा. इस सप्ताह ट्रैवलिंग अच्छी रहेगी, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, पत्रकारिता, लेखन के लिए अच्छा समय चल रहा है. नए मौके मिल सकते हैं. इस सप्ताह 15 जून के बाद व्यवसाय में विशेष प्रगति का योग बन रहा है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. सूर्य व चन्द्र गोचर शनिवार तक शिक्षा में लाभान्वित कर सकते हैं. सिंह राशि के लिए नारंगी और लाल रंग शुभ है. इस सप्ताह राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. अन्न दान करते रहें.
कन्या: इस सप्ताह छात्रों का कॅरियर बहुत बेहतर रहेगा. माता दुर्गा व शिव जी के मंदिर जाएं व उनका प्रतिदिन आशीर्वाद लें. धन का आगमन होगा. जॉब में प्रगति की संभावना है. गुरुवार को सुखद यात्रा हो सकती है. छात्र प्रगति करेंगे. हरा रंग शुभ रहेगा. मंगलवार के बाद धन मिल सकता है. तिल का दान करें. डूबा हुआ पैसा मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है. इस सप्ताह अचानक आर्थिक नुकसान हो सकता है. फालतू में पैसा बर्बाद होगा, सेहत खराब होने पर डॉक्टर के यहां पैसा खर्च हो सकता है. इसके साथ ही कोई
तुला: इस हफ्ते मंगलवार तक जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे. सूर्य और चन्द्र 15 जून के बाद जॉब में लाभ प्रदान करेंगे. हनुमान जी की पूजा करते रहें. मेष व कन्या राशि के मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. सूर्य पुत्र को लाभ प्रदान करेगा. कार्यस्थल पर भी छोटी-छोटी बातों को लेकर आपके विरुद्ध साजिश रची जा सकती है, अलर्ट रहें. व्यापार के लिए समय अच्छा है, अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखें और जो लोग दूसरों से कम घुलते मिलते हैं उन्हें लोगों से संपर्क बनाना चाहिए.धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा. इस हफ्ते हरा व नारंगी रंग शुभ है.
वृश्चिक: पॉलिटिक्स और प्रशासन से जुड़े लोगों को सफलता की प्राप्ति होगी. आध्यात्मिक प्रगति से प्रसन्न रहेंगे. इस सप्ताह 15 जून के बाद कोई नया बिजनेस तय कर सकते हैं. इस राशि के लोगों के लिए पीला रंग शुभ है. जॉब में प्रगति के लिए श्री सूक्त का नियमित पाठ करें।तिल व गुड़ का दान करते रहें. इस सप्ताह कुछ जरूरी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. धन काफी मिलेगा. ग्रह लाइफ स्टाइल को अपग्रेड करेंगे, लाइफ पार्टनर हो या बिजनेस पार्टनर, उनके साथ मिल कर चलना होगा.
धनु: इस वीक 15 जून के बाद सूर्य सप्तम रहेंगे. धन प्राप्ति प्रारम्भ हो जाएगा. मंगलवार तक जॉब को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है. बिजनेस व्यवसाय में रुके धन आगमन से खुश रहेंगे. व्यापारियों की ठीक कमाई होगी, नौकरी में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन रही है, प्रमोशन के साथ तबादला भी होगा. मुकदमेबाजी या कंपटीशन में विजय प्राप्त होगी. मुंह में छाले, जबान में दिक्कत आदि पेट से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं. गुरुवार के बाद पॉलिटिक्स में विशेष लाभ का संयोग है. मूंग व उड़द का दान करें.
मकर: इस राशि के जातकों को ग्रहों की स्थितियां लाभ दिलाएंगी, पैसा भी कमवाएंगी किंतु किसी जरूरतमंद गरीब की मदद करना न भूलें. गरीबों की मदद करें पुण्य मिलेगा. दान पुण्य करें. गुरु तृतीय व चन्द्रमा दशम गोचर करेंगे. शुक्र गोचर से आर्थिक सफलता मिलेगी. बैंकिंग,आईटी व टीचिंग में जॉब करने वाले उन्नति करेंगे. इन जातकों के लिए शुभ रंग हरा है. प्रतिदिन सूर्य के बीज मंत्र के साथ हनुमान जी की पूजा करते रहें.
कुंभ: शनि अब इसी राशि में है. गुरु द्वितीय है. राजनीति में सफलता मिलेगी. गृह निर्माण सम्बन्धी कोई नया कार्य प्रारंभ होगा. भगवान विष्णु जी की नियमित पूजा करें. 15 जून के बाद पंचम सूर्य इस राशि को लाभान्वित कर रहा है. गाय को केला खिलाते रहें. आपका अपना घर होने के बाद भी आप शिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो परिवर्तन हो जाएगा. इस सप्ताह आपके लिए हरा व नीला रंग शुभ है. वाणी पर नियंत्रण रखें.
मीन: चन्द्रमा अष्टम व गुरु अब इसी राशि में है. इस सप्ताह जॉब व व्यवसाय में सफलता मिलेगी. सूर्य का चतुर्थ गोचर 15 जून के बाद बहुत ही उत्तम फलदायी है. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. धन के लेन-देन के प्रति सचेत रहें. पारिवारिक सुख में प्रगति हो सकती है. इन जातकों के लिए पीला व लाल रंग शुभ है. हर दिन मां दुर्गा जी के मंदिर में उनकी एक परिक्रमा करें.गुरुवार को धार्मिक पुस्तकों का दान करते रहें. मीन राशि वालों को इस सप्ताह किसी विवाद में नहीं पड़ता है. कहीं कोई विवाद हो रहा है और आपका सीधा कोई मतलब नहीं है तो दूरी बनाए रखने में ही समझदारी होगी. टैक्स संबधी मामलों में अलर्ट रहें, नोटिस आ सकती है, परिवार में सांसारिक काम हो सकता है, छोटे भाई अथवा बहन के प्रेम विवाह करने का प्रस्ताव सामने आ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
WATCH LIVE TV