अटाला हिंसा: आरोपी जावेद पंप की पत्नी का खुलासा, ध्वस्त किए मकान को दोबारा बनाने के लिए जुटाया जा रहा चंदा
परवीन फातिमा का कहना है कि यह फंड गुपचुप तरीके से जावेद के करीबी दोबारा घर बनाने के लिए जुटा रहे हैं. हालांकि ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट के जरिए मोहम्मद जावेद की पत्नी ने घर बनाने के लिए चंदा जुटाए जाने वाले अभियान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि यह अभियान उनकी मर्जी के खिलाफ है.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज के अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की पत्नी परवीन फातिमा ने सनसनीखेज खुलासा किया है. परवीन फातिमा ने बेटी आफरीन के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि प्रशासन ने करेली स्थित जिस घर को 12 जून को ध्वस्त किया है उसके एवज में दोबारा मकान बनाने के लिए चंदा यानी फंड एकत्रित करने का अभियान चलाया जा रहा है.
परवीन फातिमा का कहना है कि यह फंड गुपचुप तरीके से जावेद के करीबी दोबारा घर बनाने के लिए जुटा रहे हैं. हालांकि ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट के जरिए मोहम्मद जावेद की पत्नी ने घर बनाने के लिए चंदा जुटाए जाने वाले अभियान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि यह अभियान उनकी मर्जी के खिलाफ है.
10 जून को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि प्रयागराज के अटाला इलाके में पिछले शुक्रवार 10 जून को हिंसा हुई थी. जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोट आई थी. हिंसा में उपद्रवियों ने दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना भी की थी. मामले की जांच-पड़ताल में हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद निकला. जो प्रयागराज के करेली इलाके में रहता है. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि जावेद ने ही हिंसा के लिए लोगों को अटाला इलाके में एकत्रित होने का आह्वान किया था. उसी के इशारे पर एक बड़ी भीड़ हिंसा वाली जगह पर पहुंची थी और आगजनी के साथ ही पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था.
मोहम्मद जावेद के घर पर गरजा बाबा का बुलडोजर
अटाला हिंसा मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसके दो मंजिला 5 करोड़ कीमत के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद उसके मकान के दोबारा निर्माण कराए जाने को लेकर फंड इकट्ठा करने की बात सामने आई है. फिलहाल जावेद की पत्नी ने फंड जुटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए एतराज जाहिर किया है.
WATCH LIVE TV