Atiq Ahmed Ashraf Murder : उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई.  पुलिस ने एक प्रेस नोट में कहा कि हमलावरों की पहचान अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और सनी सिंह के बतौर हुई है. प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा रही है. यहीं शनिवार को अतीक के बेटे असद को कब्र में दफनाया गया था. आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दफनाया जाएगा. असद को दफनाए जाने के बाद शनिवार की देर रात असद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक और अशरफ का आज किया जाएगा पोस्टमार्टम, हर दो घंटे में सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट


 बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था. पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है.


अतीक-अशरफ के माता-पिता की कब्र भी कसारी मसारी कब्रिस्तान में है
असद की कब्र पर पड़े फूल मुरझाए भी नहीं कि उसके 24 घंटे में ही उनके वालिद अतीक अहमद और चाचा को दफनाये जाने की तैयारी है.अतीक और अशरफ को भी कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी की जा रही है.कसारी-मसारी वही कब्रिस्तान है जहां पर माफिया अतीक के पिता हाजी फिरोज अहमद, मां सुल्तान अहमद, बेटा असद को दफन किया गया था.मां-बार की कब्र के नीचे की तरफ कब्र खोदी जा रही है.  बताया जा रहा है कि अशद की कब्र के पास ही अतीक अहमद को दफनाया जाएगा.  असद की कब्र के बगल में दो कब्र खोदी जा रही हैं.


यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead:अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट,धारा 144 लागू, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड


अतीक की पत्नी शाइस्ता कर सकती है सरेंडर
शनिवार को जब अतीक के बेटे असद के शव को दफनाया गया तो असद की मां शाइस्ता परवीन भी मौजूद नहीं थी, क्योंकि वो फरार चल रही है. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. खबरों के मुताबिक शाइस्ता सरेंडर कर सकती है. आज अन्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम को भी नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है.


यूपी में अलर्ट


घटना के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. 


Atiq and Ashraf Murder Reiki: तीन दिन से रेकी कर रहे थे अतीक-अशरफ के हत्यारे, जानें हमलावरों ने UP STF को और क्या बताया


बमबाज गुड्डू मुस्लिम नासिक से गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में था आरोपी, देखें video