गौरव श्रीवास्तव/औरया: उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं की दबंगाई से तंग आकर एक परिवार आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन पहुंच गया. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जैसे-तैसे महिला और उसकी चार बेटियों को समझाया और अपने साथ ले गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र की रहने वाली कांती देवी अपनी चार बेटियों के साथ आत्महत्या करने के लिए तब मजबूर हो गई. जब दबंग भू ने बुजुर्ग महिला के खेतों पर कब्जा कर लिया और और उस पर निर्माण कर रहे थे. विरोध करने पर भू माफियाओं अपनी दबंगाई दिखाते थे. इस मामले की शिकायत बुजुर्ग कांती देवी ने पुलिस और प्रशासन से कई बार की लेकिन प्रशासन भी मदद के लिए आगे नही आया. जिसके बाद विधवा महिला अपनी चार बेटियों के साथ रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुची थी. बमुश्किल पुलिस ने विधवा महिला और उसकी चार बेटियों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और अपने साथ ले गई.


New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे


घटना के बाद पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया कि एक अछल्दा थाना क्षेत्र से जमीन के प्रकरण का मामला सामने आया था. जिसकी जांच करने वह खुद मौके पर पहुचे थे. जिसमे जानकारी करने पर पता लगा कि यह जमीन का जो प्रकरण है. उस जमीन का कानपुर में अपर आयुक्त के यहां विचारधीन है. जिसको लेकर दूसरा पक्ष जमीन पर निर्माण करा रहा था. उसे रोक दिया गया और दोनों पक्षो पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही कि गई मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.