गौरव श्रीवास्तव/औरैया: यूपी के औरैया जिले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा की फायर कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. जिसमें उत्तर प्रदेश से कई जिलों के करीब 75 छात्र इस भर्ती को हिस्सा लेने आए थे. इसी दौरान सीआईएसएफ की भर्ती में हिस्सा लेने वाले छात्रों को 5 किमी की दौड़ लगानी थी. आदेश मिलते ही सभी दौड़ लगा रहे थे, दौड़ के दौरान चार नौजवानों की हालत अचानक बिगड़ गई. सीआईएसएफ के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद आनन-फानन में चारों अभ्यर्थियों को दिबियापुर के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों जांच के बाद एक अभ्यर्थी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 3 अभ्यर्थियों का इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अस्पताल पहुंचे. जहां चारो छात्रों के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई. 


24 हजार फायर कांस्टेबल भर्ती की चल रही प्रक्रिया 
दरअसल, सीआईएसएफ में 24 हजार फायर कांस्टेबल भर्ती को लेकर प्रक्रिया चल रही थी. जहां अलग-अलग जनपदों से अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट देने आए थे. जानकारी के मुकाबिक ये भर्ती प्रक्रिया 26 अगस्त से 7 सितंबर तक चलनी है. यहां एक दिन में करीब 250 छात्रों की दौड़ होनी है. एक बेच में 75-75 बच्चों का फिजिकल टेस्ट दोबारा लिया जा रहा है. 


औरैया जिले के दिबियापुर में आयोजित है दौड़ 
आपको बता दें कि औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ के फायर कांस्टेबल भर्ती के लिए सेना छात्रों से दौड़ लगवा रही है. जिसमें करीब एक बेच मे से 75 छात्र 5 किमी की दौड़ को लगा रहे हैं. सेना भर्ती के टेस्ट के लिए कई जिलों से भर्ती आए हैं. वहीं, दौड़ के दौरान हुए एक छात्र जिसका नाम गौरव है, जो गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है. उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी. जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.


इस मामले को लेकर डिप्टी एसपी ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर डिप्टी एसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि सीआईएसएफ फायर कांस्टेबलों की भर्ती चल रही है. जहां एक-एक बैच में करीब 75-75 लड़कों को दौड़ाया जा रहा है. पहले बैच में 75 लड़कों ने दौड़ लगाई थी, जो सफल रही. वहीं दूसरे बैच में भी 75 लड़कों को दौड़ाया गया, लेकिन इस दौरान 4 लड़कों की हालत बिगड़ गई. उनको सेना ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां एक की हालत ज्यादा नाजुक थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. अन्य को इलाज को इलाज के लिए भर्ती कराकर, परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक लड़का गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है.


WATCH LIVE TV