Aarogya Setu App से जनरेट होगी आयुष्मान हेल्थ आईडी, बस करना होगा ये काम
सरकार ने रोग्य सेतु ऐप में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोलने की सुविधा बढ़ा दी है. इस नई सुविधा के जुड़ने का फायदा यह है कि इसमें आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड भी रख सकते हैं. जिन्हें आप विशेषज्ञों और डॉक्टर्स के साथ शेयर कर सकेंगे. जिस तरह आधार ऑल-इन-वन डॉक्युमेंट के तौर पर काम आता है. ठीक उसी तरह आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड में भी व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री अवेलेबल रहेगी.
नई दिल्लीः आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का लाभ लेने वाले करोड़ों लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी योजना का लाभ लेने वालों में से एक है तो यह आपके काम की खबर है. दरअसल, कोविड महामारी के दौरान आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप (Arogya Setu App) काफी चर्चा में था. कोरोना के दौरान इस ऐप की उपयोगिता बढ़ गई थी. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने इसके तहत अन्य सुविधाएं देने का फैसला लिया है. लोग कोविड राहत सुविधाओं के साथ ही अब इस ऐप के तहत नई स्कीम का लाभ ले सकेंगे. आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अब आप अपनी आयुष्मान आईडी कार्ड जनरेट कर सकते हैं.
सरकार ने ऐप में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) खोलने की सुविधा बढ़ा दी है. इस नई सुविधा के जुड़ने का फायदा यह है कि इसमें आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड भी रख सकते हैं. जिन्हें आप विशेषज्ञों और डॉक्टर्स के साथ शेयर कर सकेंगे.
WATCH Video Viral: 'काचा बादाम' पर इस शख्स ने अलग अंदाज में किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप का बढ़ाया दायरा
जानकारी के मुताबिक, देश में अभी 20 करोड़ से ज्यादा आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स हैं. ये लोग अपने इस अकाउंट में 14 नंबर्स का यूनीक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट जनरेट कर सकेंगे. बता दें, आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की सबसे प्रचलित योजनाओं में से एक है, जिसके तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. वहीं, एबीएचए ओपन होने से एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी. जैसे कि डॉक्टर की स्लिप, लैब रिपोर्ट और इलाज से जुड़े हॉस्पिटल रिकॉर्ड स्टोर किए जा सकते हैं. साथ ही कोई पुराना मेडिकल रिकॉर्ड भी लिंक किया जा सकता है. इसके अलावा अब आपको अपने मेडिकल रिकॉर्ड की पुरानी फाइलें साथ लेकर नहीं जाना पड़ेगा. जिस डॉक्टर के पास आप चेकअप के लिए जाते हैं, बस उसे अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर देना होगा. उस नंबर को अपने सिस्टम में फीड कर डॉक्टर आपकी सभी रिपोर्ट देख सकेगा.
शांत मछलियों से पंगा लेना इस शख्स को पड़ गया भारी, देखें Viral Video
अब आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना हुआ आसान
दरअसल, अब देश में सभी के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना आसान हो गया है. इसके लिए बस आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसकी वजह यह है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की नोडल एजेंसी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दोनों के इंटीग्रेशन का ऐलान कर दिया है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की इस कवायद से इस ऐप के करोड़ों यूजर्स अपना एबीएचए नंबर जनरेट कर पाएंगे.
आधार की तरह ही हेल्थ कार्ड करेगा काम
गौरतलब है, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, आधार कार्ड की तरह है. जिस तरह आधार ऑल-इन-वन डॉक्युमेंट के तौर पर काम आता है. ठीक उसी तरह आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड में भी व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री अवेलेबल रहेगी.
Watch Viral Video: चिंपैंजी की इस हरकत को देख हो जाएंगे हंसी से लोट-पोट, देखें यह वायरल वीडियो
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के फायदे
मोबाइल फोन में जब चाहें, जहां चाहें पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड देख सकेंगे.
अब आपको फिजिकल फाइलें लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस अकाउंट पर नेशनल डिजिटल हेल्थ सिस्टम की सभी सुविधाएं एक साथ ली जा सकेंगी.
ऐप पर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ऐसे जनरेट करें
ABHA नंबर जनरेट करने के लिए आपको आधार नंबर इस्तेमाल करना होगा.
इसके अलावा नाम, जन्म तिथि, लिंग और पते की जानकारी देनी होगी.
अगर आधार नंबर नहीं है तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर देना होगा.
यह आभा नंबर आपको आरोग्य सेतु ऐप में ही दिखेगा.
यूजर्स अपना एबीएचए नंबर एबीएचए ऐप या abdm.gov.in/ पर जनरेट कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV