Azadi Ka Amrit Mahotsav: स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के 12 सिनेमाघरों में Free दिखाई जाएंगी फिल्में, यहां देखें लिस्ट
Independence Day: लखनऊ के जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन फ्री में देशभक्ति फिल्म दिखाने का आदेश जारी किया है. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सिनेमा हॉल का नाम भी जारी किया गया है. देखें पूरी लिस्ट
Independence Day 2022: 15 अगस्त को देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायी जाएगी. इसकी धूम यूपी समेत पूरे भारत में दिखाई दे रही है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में फ्री में फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके लिए लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसके तहत राजधानी में 12 मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया "राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पिछले सालों की भांति इस साल भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है. उक्त के क्रम में जनपद के मल्टीप्लेक्स में जन-सामान्य हेतु हिन्दी फिचर फिल्म का नि:शुल्क प्रदर्शन प्रथम-आगत-प्रथम-पावत (First come first serve) के आधार पर किया जाएगा." इन सिनेमा हॉल में सिर्फ आपको टिकट बुक करना है, इसके पैसा नहीं लगेगा.
इन सिनेमा हॉल में देख सकते हैं फिल्म-
1. आईनाक्स रिवरसाइट, गोमती नगर
2. आइनॉक्स उमराव, निशातगंज
3. आइनॉक्स काउन, फैजाबाद रोड, चिनहट
4. आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्स.
5. आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग
6. पी०वी०आर० फिनिक्स, आलमबाग
7. पी०वी०आर०, सहारागंज
8. पी० वी० आर० सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
9. सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
10. सिनेपालिस, वन अवध गोमतीनगर
11. वेद मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
12. कृष्णा कार्निदाल, आलमबाग
इसके साथ ही सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए बड़ी तैयारी की है. 75वीं वर्षगांठ पर लखनऊ के 75 चौराहे सजाए गए हैं. इसके साथ ही 15 अगस्त को जैसे ही विधानसभा में कार्यक्रम के शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रगान शुरू करेंगे. सभी चौराहों पर रेड सिग्नल हो जाएगा इसके बाद पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा.
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद के क्रांतिकारी अंबा प्रसाद की कलम से थर्राती थी ब्रिटिश हुकूमत,पढ़ें कहानी
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त और 26 जनवरी पर तिरंगा फहराने में होता है अंतर, क्या आप जानते हैं?
यह भी देखें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: एक बार में नहीं बना तिरंगा, 90 साल में कई बार हुए बदलाव