Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी के संभल में एक गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मानव श्रृंखला से बनाई गई. भारत के नक्शे की आकृति का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. स्कूल के बच्चों की देशभक्ति के जज्बे को बयां करता और राष्ट्रवाद का संदेश देता बच्चों का यह वीडियो जिले के डीएम ने भी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर लोग स्कूल की शिक्षिका और बच्चों के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. संभल जिले के चंदौसी तहसील के गांव आटा का यह सरकारी प्राइमरी स्कूल उत्तर प्रदेश का आइडियल स्कूल माना जाता है. संभल में सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों की देशभक्ति के जज्बे को बयां करता और राष्ट्रवाद का संदेश देता यह वीडियो संभल जिले के चंदौसी तहसील के ग्राम आटा के सरकारी प्राइमरी स्कूल का है. 



आटा के स्कूल में इन दिनों देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी अमृत महोत्सव के बीच स्कूल के लगभग 300 बच्चों ने अनुशासन और देश भक्ति के जज्बे का शानदार प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर भारत के नक्शे की आकृति बनाकर अनोखे तरीके से लोगों को राष्ट्रवाद का संदेश दिया है. सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला से बनाई गई. भारत के नक्शे की आकृति का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब दिल जीत रहा है. अब तक लाखों लोग सरकारी प्राइमरी स्कूल के इस वीडियो को देख चुके हैं, और स्कूल के बच्चों के प्रयास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.



संभल जिले के डीएम मनीष बंसल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी इस वीडियो को शेयर किया है. जिले में चंदौसी तहसील के ग्राम आटा का यह सरकारी प्राइमरी स्कूल प्रधानाध्यापिका चयनिका गुप्ता के प्रयासों से उत्तर प्रदेश का आइडियल स्कूल माना जाता है. प्रधानाध्यापिका चयनिका गुप्ता के किए गए प्रयासों से ग्राम आटा का यह सरकारी प्राइमरी स्कूल किसी अंग्रेजी कान्वेंट स्कूल की तरह नजर आता है. जिले के डीएम सहित शिक्षा विभाग के कई उच्च अधिकारी इस स्कूल का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापिका चयनिका गुप्ता की तारीफ कर चुके हैं.