रामपुर: आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम का बड़ा बयान सामने आया है. अब्दुल्ला आजम ने कहा कि लोगों को उनका नाम और हुलिया देखकर जानवरों से बत्तर तरीके से मारा जा रहा है. मैं जिम्मेदारी से कहूंगा कि इस देश मे रहने वाला कोई अच्छा मुसलमान, कोई अच्छा सिख और कोई अच्छा हिन्दू कभी किसी दूसरे मजहब का अपमान नहीं कर सकता है. ऐसे लोग जो दूसरों के मजहब का मजाक उड़ाए अपमान करे, वो मेरे आपके नहीं बल्कि उस गुलदस्ते के दुश्मन हैं. ऐसे लोग जो मजहब के नाम पर आपको लड़ाना चाहते है उसको हराना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा उपचुनाव में रामपुर में सपा उम्मीदवार आसिम राजा के लिए अब्दुल्ला आजम रविवार को वोट मांगे. इस दौरान अब्दूला ने कहा कि 26 जून को जब नतीजे आए तो अरे की आवाज नहीं इस अरे को जिंदगी मे दोबारा नहीं आने दे. नतीजों के बाद अगर कोई ऊंच नीच हो जाती है तो आदमी अरे करके रह जाता है. बिलासपुर की सीट 307 वोट से आप हारे.


आजम खान के फैसलों पर उंगली उठाने का हक नहीं: अब्दुल्ला आजम 
सपा विधायक ने कहा कि हम सबके लिए कुदरती और तमाम फैसले जो हमारा मालिक करता है. हम उसे मानते हैं और सियासी फैसले जो आजम खान कहते हैं हम वो मानते हैं. आजम खान ने जो फैसला किया है. उसपर किसी को उंगली उठाने का हक नहीं है और जो उन्होंने कह दिया है. उसको ही आखरी अल्फाज मानना है. हम अपना वोट आजम खान के हाथों को मजबूत करने के लिए देते हैं. उन्होंने रामपुर की जनता से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा को वोट देने की अपील की. 


WATCH LIVE TV