आजमगढ़ में प्रेमी से शादी करने का दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, जानिए पूरा मामला
गांव के कुछ लोग जब उसे पानी की टंकी पर चढ़ते हुए देखा तो उसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की को किसी तरह मना कर नीचे आने के लिए कहा गया. उसे बार-बार उसकी मां द्वारा उसके द्वारा उसकी सारी बात मानने का वादा किया गया.
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो के पहीलेपुर बस्ती की रहने वाली 20 वर्षीय युवती अपने परिवार पर विवाह का दबाव बनाने के लिए पास के पोखरे पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ कर अपनी शादी प्रेमी से करने का दबाव बनाने लगी. घटना शनिवार की जहां मान मनौवल करने के बाद युवती टंकी से उतरी.
लड़की के हंगामे को देख गांव के कुछ लोग जब उसे पानी की टंकी पर चढ़ते हुए देखा तो उसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की को किसी तरह मना कर नीचे आने के लिए कहा गया. उसे बार-बार उसकी मां द्वारा उसके द्वारा उसकी सारी बात मानने का वादा किया गया.
बताया गया कि पानी टंकी की ऊंचाई से लड़की नीचे की तरफ चलना शुरु किया तो रास्ते में बेहोश हो गई. इसी बीच डायल 112 के सिपाही और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर लड़की को उठाकर नीचे लाये और उसे पानी का छींटा मारा गया तब जाकर होश में आयी. बताया जा रहा है कि युवती एक युवक से प्यार करती है, कुच दिन से वह जिद पर अड़ी थी जबकि परिजन इस शादी से इनकार कर रहे थे.
WATCH LIVE TV