वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. आए दिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है, तो पंजीकृत गिरोहों के तंत्र पर लगाम भी लगाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में मुख्तार अंसारी गिरोह को पुलिस प्रशासन ने निशाने पर लिया है. एसपी के आदेश पर यूपी स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के 5 और सहयोगियों की आज बरदह थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इससे पहले भी शाहजमां के दो सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनके खिलाफ खोली गई हिस्ट्रीशीट 
इस मामले में पुलिस की मानें तो माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी, आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नकेल कसने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही शाहजमां के दो सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. इसके बगद सोमवार को उसके 5 सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट बरदह थाने में खोली गई. आइए आपको बताते हैं किसके खिलाफ ये हिस्ट्रीशीट खोली गई है.


माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के इन सदस्यों पर हुआ एक्शन
इसमें नदीम खां निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह की हत्या के प्रयास, विकास गिरी उर्फ अविनाश निवासी दरियापुर बसही थाना बरदह की गैंग रेप, शहदाब उर्फ शादाब निवासी बनकट थाना मुबारकपुर की गौवध, अल्तमस निवासी बनकट थाना मुबारकपुर की गौवध, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर निवासी महावल टाडा मुरारपुर थाना तरवां की आबकारी एक्ट में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित कुल 5 अपराधियों के खिलाफ ये एक्शन किया गया है.