मऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव में जहां सत्ताधारी बीजेपी के मंत्रियों ने मोर्चा लिया है. तो वहीं, विपक्ष भी पूरे चुनावी मूड में है. इन सबके बीच आजमगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, विपक्ष द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा, "चोर मचाए शोर".


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम ने किया दावा
आपको बतादें कि डिप्टी सीएम ने उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का परचम लहराने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "हम आजमगढ़ और रामपुर दोनों लोकसभा उपचुनाव की सीट जीत रहे हैं. जिसके बाद अब 64 के बजाए बीजेपी गठबंधन के 66 सांसद हो जाएंगे. 


ये 5 हेल्दी ड्रिंक बनाएंगे आपकी हड्डियों को मजबूत, कैल्शियम और विटामिन डी के हैं बेहतर विकल्प


अग्निपथ योजना को लेकर डिप्टी सीएम की अपील
डिप्टी सीएम ने आजमगढ़ से ही अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं से अपील की. मंत्री ने कहा कि युवा पहले नई योजना को समझें. उसमें भाग लें. तत्पश्चात निर्णय करें. बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक कई ट्रेनों को आग के हवाले किया जा चुका है. फिलहाल इसको लेकर पुलिस मुस्तैद है.


Madhu Sharma ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें या वेस्टर्न, Bhojpuri Actress हर लुक में लगती हैं खूबसूरत, देखें तस्वीरें


डिप्टी सीएम ने कहा 
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को मालूम हो गया है कि आजमगढ़ में कमल खिलने वाला है. इसलिए वो यहां नहीं आ रहे हैं. दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को शाहगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा की जीत का दावा भी किया.


WATCH LIVE TV