Azamgarh: BSP नेता कलामुद्दीन हत्याकांड से जुड़ा माफिया मुख्तार का कनेक्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन
Azamgarh News: बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वहीं फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा और कुर्की की कार्रवाई में पुलिस जुटी गयी है.
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: यूपी के आज़मगढ़ जिले में करीब डेढ़ साल पहले हुए बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी का कनेक्शन और दुबई से धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वहीं फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा और कुर्की की कार्रवाई में पुलिस जुटी गयी है.
जानिए पूरा मामला
15 फरवरी 2021 में बसपा नेता कलामुद्दीन की चुनावी रंजीश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन दो आरोपी अलीशेर व मसरूफ फरार हो गए थे. जांच में पता चला कि हत्याकांड की साजिश को दुबई में रची गई थी. घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नही कर सकी. इसी बीच बसपा नेता कलामुद्दीन के परिवार को दुबई से धमकी दी जाने लगी है. जिससे पीड़ित परिवार खौफजदा है.
मुख्तार अंसारी का हत्याकांड से जुड़ा कनेक्शन
वहीं, इस हत्याकांड में अब माफिया मुख्तार अंसारी का कनेक्शन भी सामने आया है. बसपा नेता की हत्याकांड में बदमाशों ने माफिया मुख्तार के गुर्गों की मदद भी ली थी. फरार दोनों बदमाश अलीशेर और मसरूर मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े बताए गए है. यही नहीं हाल मे ही पीडित परिवार को दुबई से धमकी भरे कॉल की ऑडियों रिकार्डिंग भी वायरल हो चुकी है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कलामुद्दीन हत्याकांड में दो बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इनको भगोड़ा घोषित किया गया है. एक महीने के बाद इनके खिलाफ 14 ए का मुकदमा दर्ज किया जायेगा और कुर्की की कार्रवाई के साथ इनाम की भी घोषणा की जा रही है. यही नहीं इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की जा रही है. बताया कि फरार आरोपियों के बारे में मुख्तार अंसारी गिरोह या धमकी दिये जाने के मामले को विवेचना में शमिल किया जा रहा है. इसकी पुष्टी होने के बाद अगर घटना में और भी लोग शामिल है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.