गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में बागेश्वरधाम सरकार का प्रस्तावित दरबार स्थगित हो गया है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बड़हलगंज के सरयू तट पर 15 से 19 जनवरी तक हनुमंत कथा करने वाले थे. आयोजकों ने इसकी व्यापक तैयारियां की थी. इसी बीच सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी है. एक मीडिया रिपोर्ट में एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य के हवाले से बताया गया है कि एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में खिचड़ी मेला और गोरखपुर महोत्सव आदि वजहों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी. इस वजह से कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की चुनौती खड़ी होने की आशंका जताई गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : UP Cabinet Decision : होटलों का होमटैक्स कम होगा, अयोध्या को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात
एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि '' एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में खिचड़ी मेला और गोरखपुर महोत्सव आदि कारणों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी. इस वजह से भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका बन गई थी. इसी को देखते हुए आयोजन को दी गई मंजूरी वापस ले ली गई है.