बदायूं: बदायूं जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. यह हादसा बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, हादसे में शिकार हुए लोग मूसाझाग थाना क्षेत्र के अमेठी गांव के रहने वाले हैं. एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सभी लोग एक टैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे. हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जायेगी. 


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ....


WATCH LIVE TV