बदायूं: दलित लड़की से रेप के बाद हत्या का आरोप, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में दलित लड़की के साथ रेप और हत्या की खबर सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही की वजह से आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं.
अमित अग्रवाल/बदायूं: बदायूं में एक दलित नाबालिग लड़की का शव रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है. लड़की के परिजनों ने रेप कर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी स्टाफ पर भी मिलीभगत और लापरवाही का आरोप लगाया है. यह पूरा मामला फैजगंज बहेटा थाना इलाके का है, जहां रेलवे स्टेशन के पीछे एक पंद्रह वर्षीय दलित लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
परिजनों का गंभीर आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उनका कहना है कि इस साजिश में पुलिस चौकी स्टाफ बैंक के बाहर ड्यूटी करने वाले गार्ड सभी शामिल हैं. लड़की के कपड़ों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है उसके साथ रेप किया गया है. पुलिस बिना सूचना दिए शव उठा लाई और शिनाख्त करने को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, इससे भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: सीएम योगी के 'हूटर' का असर, मर्डर का आरोपी तख्ती टांगे थाने पहुंचा
समय पर क्यों नहीं दी घरवालों को सूचना
लड़की के परिजनों का कहना है कि हमें एक पुलिसकर्मी ने सूचना दी कि आपकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. हम जब मौके पर पहुंचे तो वहां लाश नही थी. पता चला कि उसको बदायूं भेज दिया है. बच्ची के साथ रेप हुआ है. हमारे गांव की घटना स्थल से दूरी डेढ़ किलोमीटर हैं, हम नहीं पहुंच पाए लेकिन एसएसपी साहब बदायूं से पहुंच गए. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घटना स्थल से सारे सबूत मिटा दिए. हमे आशंका है कि लड़की का रेप कर मारा गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी डाक्टर ओपी सिंह ने बताया कि संबंधित थाने पर मुकद्दमा दर्ज कराया जा रहा है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.