Baghpat: ड्यूटी पॉइंट से गायब पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, यूपी पुलिस खास कोड से करेगी निगरानी
Baghpat Police: एसपी ने बताया कि क्यूआर कोड से हाजिरी लगाने की नई व्यस्था के बाद पुलिसकर्मी किसी तरह की लापरवाही नहीं कर सकेंगे. पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में सुधार होगा. अपराधों पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बीट स्कैन नई प्रणाली शुरू की गई है.
कुलदीप चौहान/बागपत: बागपत में अब पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं दिखा पाएंगे. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की अब अटेंडेंस लगेगी. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने क्यूआर कोड स्कैन के जरिए हाजिरी लगाने की नई व्यवस्था शुरू की है. इसमें ड्यूटी स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर कोड स्कैन करेंगे. मॉनिटरिंग सेल उनकी ड्यूटी की निगरानी करेगी. आज एसपी ने प्रेस वार्ता कर इस नई प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
सुबह-शाम करना होगा स्कैन
नई व्यवस्था को देखते हुए मोहल्ले, गांव और कस्बों में पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पॉइंट पर कोड चस्पा कर दिए गए हैं. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की निगरानी के लिए एक इंस्पेक्टर और उसकी टीम को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मियों को सुबह और शाम दो बार ड्यूटी पॉइंट पर स्कैनर मोबाइल से स्कैन करना होगा. इससे ड्यूटी स्थल पर अपनी मौजूदगी का सबूत देंगे. इसकी निगरानी बागपत मुख्यालय पर की जाएगी. जहां पुलिसकर्मियों की उपस्तिथि पर पैनी नजर रखी जायेगी.
अपराधों पर लगेगी लगाम
एसपी विजयवर्गीय द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया, "जनपद में अपराध नियंत्रण व जनता में सुरक्षा का भाव जागृत के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों की बीट के मौहल्लों/गांव/सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड स्थापित किए गए हैं. जिनको स्कैन कर समस्त थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी बीट की दिन/रात की निगरानी के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी तथा उन्हें दिए गए टास्क एचएस की निगरानी, अभियुक्तों के सत्यापन व अन्य वांछित सूचनाओं के सम्बन्ध में निगरानी करेंगें. जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व जनता में सुरक्षा का भाव जागृत होगा. पुलिसकर्मी बीट में अपराधियों की निगरानी व जनमानस से सूचना एकत्रित करेंगें तथा उनका हाल-चाल जानेंगें. पुलिसकर्मी बीट भ्रमण के पश्चात् टास्क की सूचनाओं व नियमित सूचनाओं से निगरानी सेल को अवगत करायेंगें. भ्रमण के दौरान प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अपराध को रोकने व सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निगरानी सेल का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी उ०नि० श्री सत्येन्द्र सिंह सिद्धू बनाये गये हैं."
चंद्रमा के अनसुलझे रहस्यों को खंगालने में जुटा रोवर प्रज्ञान, मिशन मून के अगले 14 दिन बेहद अहम
बिजनौर-लखीमपुर समेत 9 जिलों को तोहफा, लिक्विड ऑक्सीजन के लिए दूसरे जिलों में नहीं भटकना पड़ेगा