बागपत : नौकर ने मालिक की हत्या की बात कबूली, बताई चौंकाने वाली वजह
तनख्वाह ना देने पर नौकर ने मालिक को उतारा मौत के घाट, 10 दिन बात झारखंड से पकड़ा गया आरोपी
कुलदीप चौहान/ बागपत: उत्तर प्रदेश के बड़ौत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 10 दिन पहले बावली गांव के रहने वाले किसान सरदार सिंह की खेत में बलकटी से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी थी. परिजनों ने हत्या का शक उनके ही नौकर पर जताया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को आज झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.
नौकर ही निकला मालिक का हत्यारा
दरअसल सरदार सिंह के पास झारखंड के गड़वा गांव का निवासी अर्जुन काम करता था. खेत में काम करने के दौरान किसान अपने नौकर से मार पीट करता और उसका 7 महीने का वेतन भी रोके हुआ था. तनख्वाह न देने से नाराज़ नौकर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने ही बलकटी से काटकर किसान की हत्या की थी, और हत्या कर बलकटी को वहीं खेत में फेंक दिया था.
परिजनों ने नौकर पर जताया था शक
किसान की हत्या के बाद उसका शव खेत में ही पड़ा मिला था, सरदार सिंह के साथ उसका नौकर अर्जुन भी गया था. हत्या के बाद से ही नौकर फरार था, इस बात की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच शुरू कर घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने किए चौकने वाले खुलासे
पुलिस ने झारखंड के गड़वा जिले के गांव मुकंदपुर के रहने वाले नौकर अर्जुन उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया. नौकर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह सरदार सिंह के यहां 25 जून 2021 से 2 हजार रुपये महीना के हिसाब से काम कर रहा था, लेकिन तब से आज तक उसे एक भी रुपया नहीं दिया गया. काम करने के दौरान किसान उसके साथ मार पीट भी करता था. इसी वजह से गुस्से में आकर सरदार सिंह की हत्या कर दी.