राजीव शर्मा/बहराइच: योगी सरकार जहां गाय और गोवंश की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है. साथ ही इनके संरक्षण के लिए सरकारी योजनाएं चला रही है. वहीं, निचले स्तर पर अधिकारियों की ढिलाई के चलते खामियां नजर आ रही हैं. ताजा मामला बहराइच जिले का है. जहां डीएम और एसएसपी मूसलाधार बारिश के बीच गौशाला में रह रहे निराश्रित गोवंशों का हाल जानने निकले. जहां गौशालां के औचक निरीक्षण में भारी खामियां सामने आईं. जिसके बाद उन्होंने लापरवाह अफसरों को कड़ी फटकार लगाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, डीएम और एसएसपी पयागपुर क्षेत्र के सोहरियावां गांव मे स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां गौशाला के अंदर खुले आसमान के नीचे गौवंश बारिश में भीगते दिखाई दिए. जिसके बाद डीएम का पारा लापरवाह अफसरों के ऊपर गरम हो गया. उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को फोन कर फटकार लगाई. गौशाला के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले खंड विकास अधिकारी (BDO) का वेतन रोकन का निर्देश दिया. साथ ही अगले तीन दिन में गौशाला के हालात ठीक नहीं होने पर  BDO के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की बात कही. 


डीएम ने बीडीओ को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश 
निरीक्षण के दौरान DM ने मौके पर देखा कि कैटल शेड निर्माण कार्य में बेसिक स्ट्रक्चर पूरा होने के बावजूद टीन शेड नहीं छायी गई हैं. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि 03 दिन के अन्दर टीन शेड का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान पता चला कि गौशाला में कुल 89 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं. जिनमें 26 नर व 63 मादा गोवंश हैं. 


बता दें, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गोवंश के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसमें खाने से लेकर चिकित्सा तक की व्यवस्था की गई है, लेकिन जमीन स्तर पर कई खामियां समाने आ रही हैं. संरक्षित गोवंश गौशाला में अव्यवस्था भूख या बीमारी से दम तोड़ रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम योगी ने जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी जगह पर गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाए.