Prayagraj: माफिया अतीक अहमद पर फिर चला योगी सरकार का चाबुक, कुर्क हुई 76 करोड़ की संपत्ति
Prayagraj News: प्रयागराज माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. बुधवार को माफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की कुर्की की गई है. बीते दिन प्रयागराज के जिलाधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी किए थे.
मो.गुफरान/प्रयागराज: सूबे की योगी सरकार (Yogi Sarkar) का माफिया-अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. एक तरफ जहां बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के खिलाफ भी योगी सरकार एक्शन में है. बुधवार को माफिया को एक और झटका लगा है. माफिया अतीक की करोड़ों की संपत्तियों को प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने कुर्क कर लिया है.
पत्नी के नाम दर्ज थी दो संपत्ति
बुधवार को माफिया अतीक अहमद की तीन संपत्तियों को ढोल-नगाड़ा बजाकर मुनादी करते हुए कुर्क किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने जिलाधिकारी के संजय खत्री (DM Sanjay Khatri) आदेश पर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की है. आरोप है कि अतीक अहमद ने अवैध तरीके से धन अर्जित करके इन संपत्तियों को बनाया था. जिसमें 2 संपत्तियां माफिया ने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज करा रखी थीं. जो कौशांबी के अलग-अलग इलाकों में हैं. जबकि एक संपत्ति प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव इलाके में थी. तीनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत 76 करोड़ रुपये के करीब है. प्रशासन ने आज तीनों संपत्तियों को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड लगाकर अपने कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र चौधरी के नाम पर लग सकती है मुहर
दो हफ्ते पहले भी कुर्क हुई थी 24 करोड़ की संपत्ति
प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि माफिया अतीक अहमद की जो भी अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियां हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा. अतीक अहमद की कई अवैध प्रॉपर्टीज की पहचान कर ली गई हैं, जिनको विधिक प्रक्रिया अपनाने के बाद कुर्क किा जाएगा. गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले कौशांबी जिले के कोईलहा इलाके में माफिया की 24 करोड़ की एक संपत्ति को प्रयागराज पुलिस ने कुर्क किया था.
Guru Pushya Yoga 2022: इस दिन करेंगे खरीदारी या निवेश तो बन जाएगी किस्मत, 1500 वर्षो बाद गुरु पुष्य योग पर महासंयोग