मनोज चतुर्वेदी/बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अपने बचपन के विद्यालय में पहुंच कर भावुक हो गये. दरअसल मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का जन्म स्थान तो मऊ है. लेकिन उनके पिता बलिया में सरकारी पद पर कार्यरत थे. 1972 में उन्होंने शहर के लक्ष्मी राज देवी इंटर कालेज में पढ़ाई की. मुख्य सचिव जब 50 साल बाद 19 अगस्त को अपने विद्यालय पहुंचे तो उनकी आंखें भर आयी. विद्यालय के भवन को एक टक देखते मुख्य सचिव ने मंच से भी कहा कि 50 साल पीछे की सारी यादें आज ताजा हो गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बलिया साथ दे तरक्की का पहिया और तेज होगा


इस दौरान मुख्य सचिव ने नये भवन के लिए भूमि पूजन और वृक्षारोपण भी किया. उन्होंने कहा कि बलिया में विकास की अपार संभावनाएं है. शहर के जल जमाव से लेकर बाढ़ तक कि समस्याओ के निदान के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. बलिया के लोग अगर साथ दे तो बलिया विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा. वहीं स्कूल में मौजूद शिक्षकों और छात्रों से भी भावुक अपील करते हुए कहा कि जब मेरे जैसा सामान्य बच्चा जब मुख्य सचिव बन सकता है तो यहां का हर युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है. 


यह भी पढ़ें: Aligarh Muslim University: जानें कौन हैं AMU के नए रजिस्ट्रार आईपीएस मोहम्मद इमरान


 


जब कहा इसी जगह पर मैंने बैठकर पढ़ाई की है


मंच से बोलते मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मैं बलिया बलिदान दिवस के कार्यक्रम में यहां आया था. यहां से मुझे जो प्यार मिला उससे अभिभूत हूं. लक्ष्मीराज देवी इंटरकॉलेज में 50 साल पहले 1972 में यहां पढ़ता था. उन्होंने कहा कि कक्षा 6 तक मैंने स्कूली की सरकारी स्कूल में ही पढ़ाई की. सामने वाली क्लास में मैं इसी परिसर में बैठता था. यहीं से मुझे स्कॉलरशिप मिली जिससे रांची में दाखिला मिला. आज भी लक्ष्मीराज देवी इंटरकॉलेज मेरी यादों में बसा है. उन्होंने कहा कि एक बार यहां पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी आए थे. मैंने यहीं उन्हें पहली बार देखा था. बाद में सरकार में आने के बाद उनसे मिलने का कई बार मौका मिला. दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि अभी-अभी मुझे मेरे मैथ के टीचर मिले. मुझे उनसे बातचीत कर बहुत खुशी मिली. अपनी बात कहते-कहते दुर्गा शंकर मिश्रा भावुक नजर आए.