मनोज चतुर्वेदी/बलिया: यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली कोई नई बात नहीं है. हालांकि, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है. योगी सरकार 2.0 बनने के बाद से ही सरकार के मंत्री अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. इन सबके बीच यूपी के सीमावर्ती जिले बलिया से ऐसी तस्वीर सामने आई है. जो स्वास्थ्य सुविधाओं पर बड़े सवाल खड़े करती हैं, क्योंकि एंबुलेंस में तेल ही नहीं है, जिससे तीमारदार अपने मरीजों को ठेले पर अस्पताल तक लाते नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहरी नींद में सो रहे थे पुलिसकर्मी, हथकड़ी से हाथ निकालकर कैदी फरार


रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
एक बार फिर बलिया जनपद का रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्चा में आ गया है. अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 108 एम्बुलेंस में तेल न होने के कारण, मरीज को परिजन ठेले पर लाद कर इलाज के लिए दूसरी जगह ले जा रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एम्बुलेंसकर्मी से मरीज को न ले जा पाने की वजह पूछ रहे हैं, तो वहीं, एम्बुलेंसकर्मी कभी पेट्रोल तो कभी जीपीएस नेटवर्क न होने का हवाला दे रहा है.


अखिलेश जी आजम का नाम लेकर आम जनमानस का ध्यान भटकाना चाहते हैं: मंत्री दानिश अंसारी


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडेय ने बताया कि ये बेहद गंभीर मामला है. इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. बहरहाल, अब देखना ये है कि स्वास्थ्य विभाग और रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अच्छे दिन कब तक तक आयेंगे.


WATCH LIVE TV