आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात : कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए बलवंत की मौत के बाद सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद देवेंद्र सिंह भोले मृतक बलवंत के परिजनों के साथ खड़े होकर अधिकारियों की फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद के साथ कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद 
कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव में रहने वाले व्यापारी बलवंत सिंह की पुलिस बर्बरता के चलते मौत हो गई थी. इसके चलते योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले लालपुर सरैया गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नेहा जैन और एसडीएम महेंद्र सिंह के साथ पूरा प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद था. 


जब तक लेते रहेंगे पैसे होती रहेगी ऐसी घटनाएं 
परिजनों से बातचीत के दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले की नाराजगी खुलकर सामने आ गई. सांसद देवेंद्र सिंह भोले के साथ खड़े कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी कुछ बोल पाते इससे पहले देवेंद्र सिंह भोले जिलाधिकारी नेहा जैन व एसडीएम के ऊपर नाराजगी व्यक्त करने लगे. सांसद ने कहा कि दिमाग खराब हो गया है, तुम लोग बिना पैसे के कोई काम नहीं करते. पूरा का पूरा अमला खराब है. सभी को पैसा चाहिए इसीलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. 


आधी रात चोरों ने चुराई ऐसी चीज, सीसीटीवी देख मालिक भी आ गया होगा सकते में..


परिजनों को 10 लाख का चेक दिया 
इस दौरान भाजपा सांसद ने बलवंत के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक भी दिया. साथ ही आश्‍वासन दिया कि वह हर संभव मदद करेंगे. बता दें कि 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था. इसमें लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था. पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई थी.