December Bank Closed: नवंबर का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है, और साल का आखिरी महीना दिसंबर दस्तक देने जा रहा है. लेकिन अगर आपका भी इस महीने में बैंक से जुड़ा काम है तो ये खबर आपके काम की है, क्रिसमस की छुट्टी हो या गुरू गोविंद सिंह की जयंती, करीब आधा महीना छुट्टियों से गुजर जाएगा. ऐसे में आपका भी कोई बैंक का काम है तो उसे फौरन निपटा लीजिए. इसके लिए नीचे दी गई छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, जिससे कहीं आप बैंक पहुंचें और वहां आपका ताला जड़ा हुआ मिल जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर में अगर दिसंबर महीने पर नजर डालें तो 3,12,19,24,26,26,29,30,31 को छुट्टी रहेगी. ध्यान रहे ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के लिए अलग-अलग होंगी. वहीं, 4,10,11,24,25 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. बता दें, कि बैंकों में होने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होती हैं. दरअलस, बैंक छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने त्योहारों पर निर्भर करती हैं. हालांकि इस दौरान भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बैकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं.ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी.


कब कौन सी है छुट्टी

3 दिसंबर - सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोआ) में बैंक बंद रहेंगे

4 दिसंबर - साप्ताहिक अवकाश

10 दिसंबर - दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश, सभी जगह)

11 दिसंबर - ( रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)

12 दिसंबर (पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में अवकाश)

18 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)

19 दिसंबर - गोआ लिब्रेशन डे (पणजी, गोआ)

24 दिसंबर - क्रिसमस पर्व ( शिलांग)

25 दिसंबर - रविवार/क्रिसमस पर्व    (अवकाश, सभी जगह)

26 दिसंबर - क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग    एजावल, गंगटोक, शिलांग

29 दिसंबर - गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस   (चंडीगढ़)

30 दिसंबर -यू कियांग नांगबाह (शिलांग)

31 दिसंबर न्यू ईयर ईव एजावल

 

WATCH: अपने बिजनेस के लिए महिलाओं को मिल रहा 25 लाख तक लोन, वो भी बगैर गारंटी