नितिन श्रीवास्तव/ बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर योगी सरकार के तेवर सख्त दिखते नजर आ रहे हैं. यूपी के बाराबंकी जिले में आज एक बार फिर से भू-माफिया की अवैध संपत्ति पर शासन के आदेश के बाद कार्रवाई हुई है. कुछ ही मिनटों में बाबा के बुलडोजर ने बिना नक्शा पास हुए अवैध तरीके से बने पांच करोड़ के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sambhal: वाहन पर हूटर लगाने वाले नेताओं पर चला पुलिस का चाबुक, चालान कर वसूला 1 लाख का जुर्माना


यह था मामला
यूपी के बाराबंकी में शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने भू माफिया संजय सिंगला के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है. नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भुहेरा में संजय सिंगला ने करीब पांच करोड़ कीमत के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए ही खड़ा कर दिया था. जानकारी के मुताबिक भू माफीया संजय सिंगला ने अपने अवैध तरीके से बने कॉम्प्लेक्स में 25 दुकानें बना रखी थी.  जिसे मिनटों में जमींदोज करा दिया गया. 


संजय सिंगला पर गैंगस्टर का है मुकदमा दर्ज
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय सिंगला के खिलाफ तमाम आपराधिक मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही कार्रवाई हो चुकी है. उसकी तमाम अवैध सम्पत्तियां पहले ही कुर्क की जा चुकी हैं. वर्तमान में भूमाफिया संजय सिंगला जेल में बंद है, और उसकी बाकी अवैध संपत्तियों पर भी जिला प्रशासन की आगे कार्रवाई की तैयारी है.