Barabanki News: बाराबंकी में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो कार, दो की मौत तीन की हालात गंभीर
Barabanki News: बाराबंकी में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार के चलते एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा बाराबंकी जिले में हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर सतरिख थाना क्षेत्र में हुआ है.
बता दें कि बाराबंकी जनपद में बारात से घर लौट रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर रोड किनारे लगे पेड़ में जा घुसी. स्कॉर्पियो पेड़ से टकराने के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो सवार पांच गंभीर घायल युवकों को बाहर निकाला. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. नाजुक हालत में जख्मी 3 युवकों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिले के कोठी थाना क्षेत्र उधवापुर गांव के रहने वाले सौरभ पुत्र जयप्रकाश की बरात बुधवार शाम सतरिख थाना क्षेत्र के मनेरा गांव गई थी. इसमें शामिल होने गांव के ही गोलू (22) पुत्र सुरेंद्र, मांटी (25) पुत्र हरिश्चंद्र व हर्षित (24) सहित 2 अज्ञात युवक स्कॉर्पियो से गए हुए थे. देर रात वह शादी समारोह मे शामिल रहे और सुबह वापस लौट रहे थे. गुरुवार भोर हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित लखियापुर चौराहा के पास युवकों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पांचों को बाहर निकाला. जिसमें हार्षित और मोंटी की मृत अवस्था में पाए गए. जख्मी गोलू उसके अन्य दो साथी युवक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से तीनों युवकों को गंभीर हालत में देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. हादसे में युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.