नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले (Barabanki) के रामसनेहीघाट तहसील इलाके में मां दुर्गा के पंडाल में हो रहे भंडारे के दौरान टेंट में करंट (current in tent) उतर आया. इस करंट की चपेट में कई लोग आ गए.  चपेट में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.घटना की जानकारी होते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां की है घटना
ये पूरा मामला रामसनेहीघाट तहसील (Ramsnehighat Tehsil) और असंद्रा थाना क्षेत्र के बसैगापुर गांव का है. इस गांव में ग्रामीणों ने मां दुर्गा (Maa Durga)  की प्रतिमा रखी थी. आज प्रतिमा का विसर्जन में होना है. विसर्जन से पहले आज बुधवार शाम को भंडारे का आयोजन किया गया था. जिले में सुबह से बारिश (Rain)  हो रही थी जिसके चलते वहां पर लगा टेंट भीगा हुआ था. इसी दौरान टेंट पोल में करंट उतर आया.


भंडारे के दौरान टेंट में उतरा करंट
भंडारे के दौरान टेंट में करंट उतरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए.  चपेट में आए एक 40 वर्षीय व्यक्ति सोमनाथ की मौत हो गई. वहीं एक 17 वर्षीय युवक रोहित की सदमे से मौत होना बताया जा रहा है.  घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही रामसनेहीघाट एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे. वहीं हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 6 अक्टूबर के बड़े समाचार


6 October History: आज ही के दिन हुआ था प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना का जन्म, जानें 6 अक्तूबर का इतिहास