Bareilly News: आपने अंदर-धार्मिक विवाह के कई किस्से सुने होंगे, जहां प्रेमी युगल अपने धर्म को दरकिनार कर शादी रचाते हैं. ऐसा ही एक मामला अपने झुमकों के लिए फेमस उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से सामने आया हैं. यहां एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली. दोनों के परिवार वाले उनकी शादी का विरोध कर रहे थे. शादी के बाद युवती ने प्रार्थना पत्र देकर बरेली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल, यह मामला बरेली ही नहीं आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवरिया थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, इंटर-रिलिजन मैरिज का यह मामला बरेली के देवरिया थाना क्षेत्र का है. यहां के रहमतपुरा गांव की रहने वाली सायमा ने विपिन कुमार नाम के हिंदू युवक से शादी कर ली. दोनों में पहले दोस्ती हुई, धीरे-धीरे उनमें बातें बढ़ीं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे. दोनों ने जब परिवार वालों से जब उनकी शादी कराने की इच्छा जाहिर की तो वे विरोध करने लगे, उन्होंने घरवालों को मनाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहां हुआ. धर्म अलग-अलग होने के कारण घरवाले नहीं मान रहे थे. लाख कोशिशों के बाद जब परिजन नहीं माने तो सायमा और विपिन ने मंदिर में शादी करने का फैसला लिया.


Ajab Gajab: मीरजापुर में भाई-बहन की अनोखी शादी, गांव वालों के सामने लिए सात फेरे


अगस्त्य मुनि आश्रम में हुई शादी 
किला क्षेत्र के अगस्त्य मुनि आश्रम में गुरुवार को दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शादी से पहले दोनों ने अपने बालिग होने और बिना किसी दबाव के शादी करने की बात कही. जानकारी के मुताबिक सायमा ने धर्मपरिवर्तन कर अपना नाम शालिनी रख लिया है. आश्रम के महंत केके शंखधार ने पूरे विधि विधान से दोनों की शादी कराई. शादी के बाद शालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, प्रेमी जोड़ा अपनी शादी से बेहद खुश है. 


WATCH: 3 फीट के इमरान की रब ने बना जोड़ी, वैलेंटाइन डे पर खुशबू से हुआ निकाह