बरेली में बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर की फायरिंग, पुलिस दे रही दबिश
बरेली जनपद की नकटिया चौकी में बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. पुलिस कुछ अहम इनपुट के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है.
बरेली: बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से एक सिपाही घायल हुआ है. फायरिंग की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए हैं. पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन अब तक वह गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.
पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
एसएसपी, एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी है. वारदात कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया पुलिस चौकी में हुई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, ऐसे में जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे. फायरिंग की इस घटना में जख्मी हुए सिपाही का नाम विशाल बताया जा रहा है. उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.