Basant Panchami 2023: भूलकर कर भी न करें ये काम वरना मां सरस्वती हो जाएंगी नाराज!
Basant Panchami 2023 dos and donts: विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती का कल विशेष दिन यानी बसंत पंचमी 25 जनवरी को है. इस दिन भूलकर भी नीचे दिए गए काम नहीं करने चाहिए वरना मां आपसे नाराज हो सकती हैं.
Basant Panchami 2023 dos and donts: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ-साथ यह दिन एक और वजह से खास है. गुरुवार को ही बसंत पंचमी का पर्व पड़ रहा है, जिस दिन विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हर साल यह त्योहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है, इस बार यह तिथि गुरुवार 26 जनवरी को पड़ रही है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस तिथि का खास महत्व है. वैसे तो इसे अबूझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है. यानी इस दिन आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं. लेकिन कुछ ऐसे काम हैं,जिनको इस दिन करने से बचना चाहिए.
काले रंग के न पहने कपड़े
बसंत पंचमी के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इनको शुभ नहीं माना जाता है, इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए.
वृक्षों को न पहुंचाएं नुकसान
वृक्ष हमारे लिए कितने जरूरी हैं, ये हम सभी जानते हैं. इनको बसंत पंचमी पर बिल्कुल नहीं काटना चाहिए. ऐसा करना गलत माना गया है.
देर तक ना सोएं
बसंत पंचमी को सुबह देर तक बिल्कुल नहीं सोना चाहिए. इस दिन सुबह उठकर स्नान करके मां सरस्वती का पूजा-पाठ करना चाहिए.
इस समय न करें कंघी
मान्यताओं के मुताबिक इस दिन सुबह स्नान के बाद बालों में कंघी कर लेनी चाहिए. लेकिन सूर्यास्त के बाद बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल ऐसा करना चाहिए.
तामसिक भोजन और न करें धूम्रपान
बसंत पंचमी के दिन तामसिक भोजन, मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां सरस्तती नाराज हो सकती हैं, ऐसे में इनसे दूरी बनानी चाहिए.
बड़ों का करें सम्मान
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के साथ बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए. किसी को बुरा कहकर अनादर नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.