Benefits of Paneer: शायद ही कोई ऐसा हो जिसने पनीर ना खाया हो. पनीर का नाम सुनकर कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. पनीर स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ भी बनाता है. पनीर खान के ढेरों फायदे हैं. पनीर प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत होता है. डाइटिशियन अक्सर इसे डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको पनीर खाने के फायदे बताएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पाचन में मददगार
पनीर में डायट्री फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो खाने को पचाने में बेहद मददगार होता है. इसके अलावा यह आपके पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है.


2. देता है एनर्जी 
अगर आपको भी कमजोरी महसूस हो रही है, तो खाने में पनीर को शामिल कर सकते हैं. यह आपको एनर्जी देगा. 


ये भी पढ़ें- Toothpick के पीछे यूं ही नहीं बनी होती डिजाइन, इसके पीछे है खास वजह, जानकर हो जाएंगे हैरान


3. कैंसर से करता है बचाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पनीर कैंसर जनित कारणों और खतरों को कम करता है. ये पेट के कैंसर, कोलोन कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए लाभदायक होता है.


4. प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद
पनीर में कैल्शियम होता है, जो गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी माना जाता है. यही वजह है कि डॉक्टर भी गर्भवती महिलाओं को पनीर खाने की सलाह देते हैं.


5. डायबिटीज से लड़ने में असरकारक
पनीर में ओमेगा 3 पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. यह डायबिटीज से लड़ने में प्रभावशाली होता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज प्रोटीन और ओमेगा 3 के लिए पनीर को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इससे उन्हें फायदा मिलेगा. 


6. दांत और हड्ड‍ियां होती हैं मजबूत
पनीर कैल्श‍ियम और फॉस्फोरस का बेहतरीन स्रोत होता है, जो हमारी हड्ड‍ियों और दांतों को मजबूत बनाता है. हमें रोज कच्चा पनीर खाना चाहिए. ये हमारे जोड़ों के दर्द और दांत के रोगों से बचाता है. 


ये भी पढ़ें- Skin Tanning: चिलचिलाती गर्मी में टैन हो गई है स्किन, तो दादी का यह नुस्खा आएगा काम


डिसक्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी नुस्खे या घरेलू उपाय को अपनाने के पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.