Richest Beggar Income: जब कभी आप भिखारी श‍ब्‍द सुनते हैं या उन्हें देखते हैं तो क्या ख्याल आता है. पैसों और खाने की संकट,फटे पुराने कपड़ें और बिखरे बाल. आप यही सब देखकर कुछ न कुछ मदद करते हैं. ये तबका समाज का सबसे गरीब वर्ग है. लेकिन अब भीख मांगना कुछ व्‍यक्तियों के लिए एक पेशा बन चुका है. और वह इससे करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटा चुके हैं. आज हम एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है और इसके पास एक दो करोड़ रुपये नहीं बल्कि 7 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी 
दुनिया का सबसे अमीर भिखारी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहता है. बताया जाता है कि भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं. यह मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखे जा सकते  हैं. ये खुद तो आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा हासिल नहीं कर सके. लेकिन अब अपने बच्चों को महंगे स्कूल में पढ़ा रहे हैं. इनकी शादी हो चुकी है और उनके साथ उनकी पत्‍नी, दो बेटे, उनका भाई और उनके पिता रहते हैं. भीख मांगकर भरत जैन ने 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति जुटा चुके हैं. भीख मांगने से ही उनकी मंथली कमाई 60 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक होती है. 


यह भी पढ़ें: बाराबंकी में छीछी... 65 साल के छेद्दू फूफा ने किया कांड, भतीजी हुई प्रेग्नेंट


1. मुंबई में 1.2 करोड़ मूल्य का दो बेडरूम वाला फ्लैट
2. ठाणे में दो दुकान


कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं बच्‍चे 
अब अपने बिजनेस से आमदनी होने के बावजूद भरत जैन और उनका परिवार परेल में डुप्लेक्स में रहता है. उनके बच्‍चे कॉन्‍वेंट स्‍कूल में बढ़ते हैं. इसक अलावा परिवार के अन्य सदस्य एक स्टेशनरी स्टोर चलाते हैं, जो इनकम का अन्‍य सोर्स है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका परिवार, उन्‍हें भीख मांगने देना बंद करने की सलाह देता है, पर उनका दिल है कि मानता नहीं.