Manoj Tiwari Sister Died: भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बड़ी बहन का गुरुवार को निधन हो गया. मनोज तिवारी ने इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहन का फोटो शेयर कर ट्वीट के जरिए दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी बड़ी बहन माया दीदी नहीं रहीं. उन्होंने आज वाराणसी में अंतिम सांस ली. ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दे.'.



उनकी इस पोस्ट के बाद में कई अभिनेताओं और राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है. जिसमें तेजिंदर पाल  बग्गा, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह,  शाहनवाज हुसैन, डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी, दिनेश उपाध्याय, डीएसपी अनिरुद्ध सिंह, डॉ. कफील खान, संतोष सिंह, नवीन कुमार जिंदल समेत कई लोगों ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है. 


भोजपुरी अभिनेता-सिंगर मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी 1971 को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कबीर चौरा इलाके में हुआ था. वर्तमान में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. साल 2016 में वह दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बता दें, उन्होंने भोजपुर इंडस्ट्री में अभिनेता और गायक के तौर पर वर्षों तक काम किया. 2010 में, वह रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस के चौथे सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं.


WATCH: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब मामला, जानें क्या बोले मुस्लिम नेता और धर्म गुरु