Bhojpuri Song 2023: पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना `राजा जी` मचा रहा धमाल, आस्था सिंह संग दिखी हॉट केमेस्ट्री
Pawan Singh Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह का नया गाना राजा जी रिलीज हो गया है. जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में पवन सिंह का साथ शिवानी सिंह ने दिया है.
Pawan Singh Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री की पवार स्टार पवन सिंह के गाने रिलीज होने साथ ही वायरल हो जाते हैं. उनका गाया हुउ एक एक गाना आज यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में ट्रेंड करता है. इसके साथ सिंगर शिवानी सिंह ने भी अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है, जिसके दम पर वे किसी भी गाने को हिट करने की ताकत रखती है.
जब दोनों का कोई गाना साथ रिलीज हो जाए तो फिर इससे बेहतरीन बात और क्या हो सकती है. अब दोनों का एक बेहद ही खास गाना 'राजा जी' आदिशक्ति फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें पवन के साथ हॉट एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
नीचे देखें पवन सिंह का वीडियो सॉन्ग 'राजा जी'
वही राजा जी गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स कुंदन प्रीत ने लिखे हैं. म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. राजी जी गाना वीडियो में पवन सिंह और आस्था सिंह की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जिससे देखकर दर्शक अपनी फिजिक्स तक भूल गए हैं. यही कारण है कि गाने को महज कुछ ही घंटों में भर भरकर व्यूज मिल रहे हैं.
राजी जी गाना वीडियो में पवन सिंह और आस्था सिंह का कमाल का डांस किया है. दोनों की इस रोमांटिक जोड़ी को ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के व्यूज यूट्यूब पर लगातार बढ़ रहे हैं. 30 जून, 2023 को ये गाना यूट्यूब पर अपलोड किया है. अबतक इस भोजपुरी गाने को महज कुछ ही समय में इसे में 4 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं.