Bhojpuri Song 2023: लाखों-करोड़ों ऑडियंस को अपनी आवाज से रिझाने वाली सिंगर नेहा राज (Neha Raj) और करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (mahi shrivastava new song) का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. नेहा की आवाज और माही का मनमोहक अदायगी संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है. ऐसे में उनकी जोड़ी में एक और भोजपुरी गाना 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' यूट्यूब पर ऑडियंस के बीच आ चुका है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसमें नेहा राज की मधुर स्वर पर खूबसूरत अंदाज में सज-संवरकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अदा की बिजली गिरा रही हैं और खूब भोजपुरिया ठुमका लगा रही हैं, जोकि देखते ही बनता है. 


इस गाने का बोल है - पूँछीला पहाड़ पेड़ हरीयर पतईया से, नदिया के धारा अउरी पवन पुरवईया से, सजल हुश्न के गली सुबह शाम बाटे होs, त दिलवा चीर के देखा तोहरे नाम बाटे होs... इस गाने को बिग लेबल पर पिक्चराइजेशन किया गया है। गाने में काफी कोरस डांसर को भी दिखाया गया है। गाने का वीडियो बहुत ही शानदार और रिच बनाया गया है, जोकि वीडियो में देखते ही बन रहा है. यह गाना देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है. 


Watch Video Song: नीचे देखें वीडियो सॉन्ग  'दिल तोहरे नाम बाटे हो'



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'दिल तोहरे नाम बाटे हो' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को मधुर आवाज में सिंगर नेहा राज ने गाया है. इस गाने में शानदार अदाकारी किया है एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने. गीतकार हरेराम डेंजर के लिखे गीतों मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार अभिषेक गुप्ता ने. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर भोजपुरिया, कोरियोग्राफर सन्नी सोनकर, एडिटर पंकज सॉ हैं, डीआई रोहित सिंह ने किया है.