Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के प्रमुख पुजारी धीरेन्द्र शस्त्री इस वक्त लंदन में है. इसी बीच उनके दरवार में दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे भजपुरी फिल्म जगत के मशहूर स्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल उर्फ निरहुआ. दोनों ने धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इस मौके को कैमरे में कैद करते हुए आम्रपाली ने धीरेन्द्र शास्त्री के साथ के फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. फोटोज में आम्रपाली और निरहुआ संग धीरेन्द्र शास्त्री हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज को साझा करते हुए आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा है कि कितना ब्लेस्ड डे था.बाबा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ वो भी लंदन मे. फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग जमकर पिक्स पर रिएक्ट कर रहे है और हार्ट एमोजी भेज रहे है. वहीं इन तस्वीरों पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा-हर हर महादेव. दूसरे यूजर ने लिखा-जय श्री राम. आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ फिल्म कलाकंद में साथ नजर आए हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को प्रशंसकों ने काफी पसंद भी किया. दर्शकों के बीच दोनों की जोड़ी हमेशा से हिट है. आम्रपाली दुबे एवं दिनेश लाल यादव दोनों ही स्टार्स कि फैन फ़ॉलोइंग ताबड़तोड़ है तथा फैंस से इन्हे बहुत प्यार मिलता है.