लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत, कई घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
यूपी में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है....
लखीमपुरी खीरी/दिलीप मिश्रा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह पलिया थाना इलाके में रेलवे क्रॉसिंग के पास जायलो कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया (Primary Health Center Palia) ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, कार शाहजहांपुर से पलिया की तरफ आ रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया.
सीएम योगी ने जताया दुख
यूपी के मुख्यमंत्री योगी (Cm Yogi Adityanath) ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के आदेश दिये हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने और युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश. घायलों को सीएचसी पलिया में भर्ती कराया गया है जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 22 नवंबर के बड़े समाचार