रेव पार्टी पर एल्विश यादव ने पेश किए `बेगुनाही के सबूत`, मेनका गांधी ने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की
Elvish yadav case : एल्विश यादव को नोएडा पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है. उसे पकड़ने के लिए तीन राज्यों में पुलिस छापेमार रही है. इस बीच उसने एक वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया है. इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
Elvish yadav: बिग बॉस OTT सीजन-2 जीतकर सूर्खियों में आए एल्विश यादव रेव पार्टी और विदेशी लड़कियों के साथ अय्याशी मामले में बुरी तरह घिर चुके हैं. नोएडा पुलिस के स्टिंग ऑपरेशन में उनके पूरे एक गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह में एल्विश यादव समेत छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बीच एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है. उसका कहना है कि ''वो एक महीने से बाहर हैं. उस पर लगे आरोप गलत हैं.'' उसका कहना है कि ''सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इनसे उसका कोई लेना देना नहीं है.'' उनका कहना है कि ''एक फीसदी भी मेरी गलती नहीं है. अगर एक फीसदी भी मेरी गलती पाई जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मीडिया पहले सच्चाई जान ले, फिर चीजों को आगे बढ़ाए.''
एल्विश केस में भाजपा सांसद मेनका गांधी का बयान
इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एल्विश यादव की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. ''ये जो बंदा है, उस पर हमारी नजर काफी दिनों से थी. ये फिल्में बनाता है, उसमें सांप पहनता है. सारे सांप प्रतिबंधित है. इस्तेमाल करने पर 7 साल की सजा है. हमने ट्रैप के लिए पार्टी के बहाने फोन किया, फिर उसने 5 लोगों को स्नेक-वेनम के साथ भेजा.''
गिरफ्तार बीन बजाने वालों के परिजन बोले
नोएडा पुलिस द्वारा रेप पार्टी में सांप और जहर सहित गिरफ्तार लोगों के मामले में विस्तार लोगों के परिजनों का सॉफतौर पर कहना है ''उनके परिजन ढोल बीन आदि बजाने का काम करते हैं. 21 हजार रुपये में उन्हें जन्मदिन की पार्टी के लिए बुक किया गया था. एक हजार रुपये ऑनलाइन एडवांस की रकम के तौर पर भेजे गए थे. बाद में पशु वेलफेयर संगठन से जुड़े लोगों ने साजिश के तहत शिकायत दर्ज कर दी, बरामद किए गए सांप और जहर कहां से आए हैं इसके बारे में उन्हें नहीं पता. ये लोग एलविश यादव को भी नहीं जानते हैं. वहीं नोएडा पुलिस की टीम तीन राज्यों में एल्विश यादव को तलाश रही है. इस मामले में अब तक पांच लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी सपेरे हैं.
Watch:रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर दी सफाई, देखें क्या कुछ कहा