राजवीर चौधरी/बिजनौर : यूपी के बदमाशों में एनकाउंटर का खौफ साफ दिख रहा है. गुरुवार को ताजा उदाहरण देखने को मिला. जेई पर जानलेवा हमले करने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने एनकाउंटर के डर से सीओ ऑफिस में खुद के पैर में गोली मार दी. इसमें 50 हजार का इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बदमाश का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली चेकिंग करने गए जेई पर की थी फायरिंग 
दरअसल, बिजनौर से सटे बिलासपुर में 13 मई को बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार अपनी टीम के साथ घरेलू बिजली चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान साहब सिंह नाम के हिस्ट्रीशीटर का बिजली का बिल जमा न होने पर जेई ने कनेक्शन काट दिया. कनेक्शन कटने से नाराज साहब सिंह हिस्ट्रीशीटर अपने परिवार के लोगों के साथ बिजली विभाग की टीम पर पथराव कर दिया था. 


जेई का अस्‍पताल में चल रहा उपचार 
इतना ही नहीं गुस्साए साहब सिंह ने अवैध तमंचा से जेई पर फायर झोंक दिया. इससे दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दीपक कुमार अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज अभी भी जारी है. उधर, बिजनौर पुलिस साहब सिंह की तलाश में जुटी थी, लेकिन साहब सिंह लगातार पुलिस की पकड़ से दूर था. इस पर बिजनौर एसपी ने साहब सिंह पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. 


डीआईजी मुरादाबाद ने बढ़ा दी इनाम की राशि 
इसके कुछ ही दिन बाद DIG मुरादाबाद ने बदमाश साहब सिंह पर इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी. वहीं चालाक हिस्ट्रीशीटर घटनास्थल के बाद से ही फरार चल रहा था. इसकी पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही थी. पुलिस के एनकाउंटर के डर से गुरुवार को साहब सिंह चांदपुर सीओ ऑफिस पहुंचा. यहां सीओ ऑफिस परिसर में ही खुद के पैर पर गोली मार ली. 


कोर्ट ने एनबीडब्‍ल्‍यू जारी किया था 
गोली की आवाज सुनते ही मौके पर पुलिसकर्मी एकत्रित हो गए और फरार इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करके इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि फरार हिस्ट्रीशीटर साहब सिंह पर डीआईजी मुरादाबाद रेंज ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. न्यायालय ने साहब सिंह के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया था. पुलिस के खौफ के मारे हिस्ट्रीशीटर साहब सिंह ने अपने पैर में गोली मारकर खुद को घायल कर लिया. 


WATCH: गाजियाबाद के मशहूर मॉल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली-नोएडा से आते थे हाई-प्रोफाइल लोग