Bijnor: बिजनौर में अवैध संबंधों में रोड़ा बने बेटे को मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मां के इस कारनामे के बारे में सुनकर सभी हैरान रह गए. पुलिस ने तीन दिन के मामले का खुलासा कर दोषियों को भेजा जेल.
राजवीर चौधरी/बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दस साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. आसपास के क्षेत्र में इस वारदात ने हडकंप मच गया. जिसने भी इस हत्या के बारे में सुना वो हैरान रह गया. मामला चांदपुर थाना इलाके के जाफरकोट गांव का है. पुलिस पर हत्यारोपियों को पकड़ने का दबाव बढ़ रहा था. पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. आरोप है कि मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की को अंजाम दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिजनौर जिले के चांदपुर थाना इलाके में तीन दिन पहले दस साल के मासूम की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने जब इस मामले मे छानबीन की तो इसमे चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में उसकी मां को हिरासत में लिया है. चांदपुर थाने के गांव जाफरकोट मे दस साल के बच्चे का शव गन्ने के खेत मे मिला था. पुलिस ने इस मामले मे गहनता से जाँच पड़ताल की जो तथ्य निकलकर आए उसने सबके होश उड़ दिए. बताया जा रहा है मृतक बच्चे की माँ का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध थे. मासूम बच्चे ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था. मां को डर था कि कहीं बच्चा यह बात किसी को बता न दे. लोक लाज के भए से मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों ने शव को खेतो मे फेंक दिया था.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए डॅाग स्क्वायड़ की मदद भी ली. आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.
Brij Bhushan Singh: जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जमकर चालू ,भारतीय ओलम्पिक संघ को पहलवानों की चिट्ठी