Mainpuri: सपा की नाक का सवाल बना मैनपुरी नगर निकाय चुनाव, भाजपा ने इन सीटों पर बदला चुनावी समीकरण
Mainpur News: यूपी में मैनपुरी नगर निकाय चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है, भाजपा ने यहां सेंध लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी नगर निकाय चुनाव सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. दरअसल, मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. भाजपा ने यहां सेंध लगाने के लिए तगड़े प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. यहां 1 नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं. मैनपुरी नगर पालिका सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. सपा ने यहां से सुमन वर्मा को प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने संगीता वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, नेहा गुप्ता यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है.
कुरावली नगर पंचायत से भाजपा ने धर्मेंद्र धम्मा को टिकट दिया है. बसपा ने यहां से आलोक गुप्ता को मैदान में उतारा है. करहल सीट से भाजपा से सचिन वर्मा मैदान में हैं तो सपा ने अब्दुल नईम को टिकट दिया है. घिरोर नगर पंचायत ने भाजपा ने यतेंद्र कुमार जैन और सपा ने अनिल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा ज्योति खुड़िया नगर पंचायत क्षेत्र में मुकाबला लक्ष्मी दिवाकर और प्रेमलता माथुर के बीच देखने को मिल रहा है. यहां लक्ष्मी दिवाकर भाजपा से तो प्रेमलता माथुर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
इसके साथ ही बरनाहल नगर पंचायत से भाजपा से शशि गुप्ता मैदान में हैं. सपा से यहां से स्वेता राठी को टिकट दिया है. कुसमरा से भाजपा ने गायत्री देवी पर दाव लगाया है तो सपा ने यहां से संजय गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. बेवर सीट से भाजपा के सरितकांत भाटिया चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने बेवर सीट को अन्नू दीक्षित को मैदान में उतारा है. भोगांव नगर पंचायत क्षेत्र से बीजेपी से नेहा तिवारी लड़ रही हैं. सपा ने इस सीट पर नसरीन बानो को समर्थन दिया है.
Lucknow: संजय शेरपुरिया की बढ़ी मुश्किलें, ED ने गाजीपुर से लेकर दिल्ली तक 19 ठिकानों पर मारा छापा
मैनपुरी नगर पालिका मतदाता
कुल-152895
पुरूष-72399
महिला-80496
नगर पंचायत कुरावली
कुल- 20860
पुरूष- 10052
महिला-10808
नगर पंचायत ज्योति खुड़िया
कुल- 4611
पुरूष- 2195
महिला- 2416
नगर पंचायत किशनी
कुल- 10060
पुरूष- 4742
महिला- 5318
नगर पंचायत कुसमरा
कुल- 10395
पुरूष- 4902
महिला- 5493
नगर पंचायत घिरोर
कुल- 11683
पुरूष- 5507
महिला- 6176
नगर पंचायत बेवर
कुल- 18986
पुरूष- 9063
महिला- 9923
नगर पंचायत भोगांव
कुल- 27828
पुरूष- 13254
महिला- 14374
नगर पंचायत करहल
कुल- 25515
पुरूष- 11922
महिला- 13593
नगर पंचायत बरनाहल
कुल- 12558
पुरूष- 5816
महिला- 6742
सपा नेता भूले शब्दों की मर्यादा, बीजेपी के लोगों को बताया दंगाई, देखें Video