सोनभद्र : बीजेपी विधायक राम दुलारे गोंड़ (ram dulare gond) को 25 वर्ष की कारावास और 10 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई गई है. जुर्माने की रकम पीड़ित के पुनर्वास के लिए दिया जाएगा. सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने नाबालिग से रेप मामले में 15 दिसंबर को सजा सुनाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनभद्र दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में दोषी करार दिए गए दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को रेप के मामले मे कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हैं. आरोपी दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड पर पास्को और रेप के मामले मे वर्ष 2014 से मुकद्दमा चल रहा था. 


क्या है मामला
दुद्धी विधानसभा से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड पर साल 2014 में प्रधानपति रहते हुए नाबालिग के साथ रेप का आरोप लगा था. जिसके केस की सुनवाई सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट में चल रही थी. इस मामले को सुनने पर कोर्ट ने विधायक को आरोपी पाया और पुलिस हिरासत में भेंज दिया है. आने वाले 15 दिसंबर को आरोपी को सजा सुनाई जाएगी. कोर्ट के इस निर्णय के बाद पीड़ता के भाई का बयान सामने आया है. भाई ने कहा की न्याय की जीत हुई और अपराध एक बार फिर हार गया. सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट ने सजा सुनाई है.