कुलदीप चौहान/बागपत : एक तरफ देश के पदक विजेता पहलवानों का दिल्ली में प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर इसे लेकर दोनों ओर से बयानबाजी का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान एकजुट हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ''अगर मेरे खिलाफ एक भी मामला साबित होता है तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा.'' उधर पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों के आगे आने से माहौल कुछ अधिक गरमा गया है. इनके अलावा कई राजनीतिक दल पहले ही इस लड़ाई में कूद चुके हैं.


खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में


दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन में खाप पंचायतो के मुखिया भी पहुंच रहे हैं. बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने कहा है कि 13 दिन बीत जाने के बाद भी बहन बेटियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है ओर भारत सरकार बहन बेटियों की अनदेखी कर रही है. भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा गलत है. आज पंजाब, हरियाणा ओर कई राज्यों के खाप प्रमुख को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि ''बृजभूषण अपनी गलती मान लें तो समाधान हो सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर ओर पहलवानो के पास अभी सबकुछ है. 2024 के चुनाव के दौरान भाजपा को जवाब देंगे.''  


यह भी पढ़ें: UP News:कानपुर रिंग रोड से जुड़ेगा लखनऊ एक्सप्रेस वे, उन्नाव से आने वाले वाहनों के लिए भी जंक्शन


बृजभूषण ने कहा, ''मैंने पहले दिन कहा था कि मेरा एक भी गुनाह अगर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. मामला दिल्ली पुलिस के पास विचाराधीन है, इसलिए खुलकर नहीं बोल सकता. मेरी उम्र 65 साल हो गई है. मैंने जिंदगी का हर सुख-दु:ख, उतार-चढ़ाव देख लिया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मैं इज्जत करता हूं, लेकिन उन्हें हुड्‌डा परिवार ने उन्हें गुमराह किया. जब उन्हें सच्चाई पता लगेगी तो वह खुद पर नहीं, बल्कि भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्‌डा पर गुस्सा होंगी''


WATCH: PFI को गुर्गों पर UP ATS की बड़ी कार्रवाई, आजमगढ़, मुरादाबाद और मेरठ में छापेमारी