लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीते दिनों हुई विनय श्रीवास्तव (Vikas Srivastava Murder) की हत्या के मामले में पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर से पूछताछ की. पुलिस के सवालों से केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे के पसीने छूट गए. विकास किशोर ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि मुझसे गलती हुई, मुझे अपनी पिस्टल को सुरक्षित तरीके से रखना चाहिए था. विकास किशोर को हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिये नोटिस दिया गया था. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे विकास ठाकुरगंज थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने पूछे दो दर्जन से अधिक सवाल


पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विकास किशोर से दो दर्जन से अधिक सवाल पूछे. करीब डेढ़ घंटे तक विकास से पूछताछ की गई. पुलिस ने विकास से असलहा के बारे में भी सवाल पूछे. विकास किशोर के घर में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात विनय श्रीवास्तव की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह मामला इसलिए भी सनसनीखेज बना हुआ है क्योंकि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर विकास का शव मिला था. मृतक विकास श्रीवास्तव कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. आइए आपको बताते हैं पुलिस ने विकास कौशल से क्या सवाल पूछे.


Lucknow News: 'सच सामने आएगा', केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बेटे के घर हत्या पर किए कई बड़े खुलासे


पहला सवाल - पिस्टल को ऐसे क्यों छोड़ गये थे.


विनय का जवाब - यह मुझसे चूक हुई. मैं अपनी पिस्टल यहीं रख गया था, उसे सुरक्षित तरीके से रखना चाहिए था.


सवाल - पिस्टल की जानकारी किसको किसको थी.


जवाब - इस पर विनय ने कहा पता नहीं. 


सवाल - तुम्हारी पिस्टल से विनय की हत्या हुई ये तुम्हें कब पता चला.


जवाब - मुझे ये जानकारी सुबह दिल्ली में फोन से दी गई. तब मुझे पता चला कि ऐसी घटना हो गई है. 


सवाल - कौन-कौन तुम्हारे साथ एयरपोर्ट गया था 


जवाब - 31 अगस्त की शाम को विनय, अंकित और अजय उसे छोड़ने एयरपोर्ट गए थे. वहां से ये लोग उसके घर आ गये थे.


सवाल - क्या विनय पहले भी तुम्हारे घर रुकता था. 


जवाब - हां घर पर सब लोग रुक भी जाते थे.


सवाल - इनका कोई विवाद तो नहीं था 


जवाब - अब उस रात किस बात पर इन सब में विवाद हुआ और विनय को गोली मार दी गई. इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता.


सवाल - कोई साजिश तो नहीं रची गई


जवाब - ऐसा कुछ भी नहीं है सब भाई जैसे रहते थे.


Watch: केंद्रीय मंत्री के आवास पर हत्याकांड में नया CCTV VIDEO सामने आया, खुलेगा एक और राज ?