गोरखपुर में गरजे तेजस्वी सूर्या, कहा- 5 साल के दुष्कर्मों के दुर्गंध को अखिलेश यादव परफ्यूम से नहीं छुपा सकते
Tejashwi Surya Attack on Akhilesh Yadav: तेजस्वी सूर्या समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गोरखपुर में जमकर हमला बोला. बीजेपी सांसद ने कहा कि `जनाब अखिलेश सुनिए, ये परफ्यूम बांटने से आपके दुष्कर्म का दुर्गंध यूपी की जनता से छुपा नहीं हो सकता है. देश और प्रदेश का युवा बदल चुका है.`
गोरखपुरः भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) ने सपा (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पांच साल के दुष्कर्मों को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) परफ्यूम से नहीं छुपा सकते हैं. सांसद सूर्या ने कहा कि यूपी के युवा विकास चाहते हैं. देश को सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के नारे के साथ चलने वाली भाजपा सरकार चाहिए. अखिलेश मुस्लमानों के सरकार थे. हमको मुस्लमानों की सरकार नहीं चाहिए. वे बार-बार इस बात को कहेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए नारा लगाने वालों के पक्ष में कांग्रेस बोल रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता देश विरोधी बातें करे रहे हैं.
भारत के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखने वालों का पार्टी है BJP
गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा युवा मोर्चा के ‘युवोत्थान’ युवा संवाद कार्यक्रम को सोमवार को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखते है. और देशभक्त हैं. भाजपा उन सभी लोगों की पार्टी है. जो लोग भारत के विरुद्ध बोलते हैं. देश के टुकड़े-टुकड़े हो जाने के लिए नारा लगाते हैं. इन लोगों के पक्ष में कांग्रेस पार्टी आज बोल रही है. देश की सबसे बड़ी अपोजीशन पार्टी की हालत ऐसी होने देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य है. कांग्रेस पार्टी अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता देश विरोधी बाते कर रहे हैं. आज कांग्रेस पार्टी देशभर और उत्तर प्रदेश में अप्रासंगिक हो गई है. बयान देने से कांग्रेस पार्टी और अधिक अप्रासंगिक हो जाएगी.
गोरखपुर एक पुण्य भूमि है: तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर में आने का सौभाग्य मुझे मिला है. मैं कर्नाटका से आता हूं. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब अयोध्या आया था. तो दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी. तब उन्होंने गोरखपुर के नाथ सम्प्रदाय के मठ का कर्नाटका के धर्मस्थ मंजुनाथ स्वामी मंदिर के साथ अटूट संबंध के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि त्रेतायुग से उत्तर प्रदेश और कर्नाटका के बीच अटूट संबंध है. ये संबंध गोरखनाथ मठ से है. गोरखपुर एक पुण्य भूमि है. इस धरती से देश और विदेश में हर एक हिन्दू के घर में भगवत गीता, रामायण और महाभारत की जो किताबें होती हैं, इसी पुण्य धरती गोरखपुर से गीता प्रेस के माध्यम से देश और विदेश में धर्म प्रचार-प्रसार का कार्य करती है.
मोदीजी और योगीजी जैसा नेतृत्व बरसों में एक बार आता है: तेजस्वी सूर्या
सांसद सूर्या ने कहा कि मोदीजी और योगीजी जैसा नेतृत्व बरसों में एक बार आता है. उन्होंने कहा कि वे सुन रहे थे कि अखिलेश जी दो-तीन दिन पहले यहां पर आए थे. मेरे साथी ने वीडियो क्लिप भेजा था. जनाब अखिलेश ने भाषण में उल्लेख किया है कि बदलाव आएगा...बदलाव आएगा...बदलाव आएगा...वैसे यू-ट्यूब में कौन देखता है उनका वीडियो. वॉट्सएप पर उनके साथी ने भेजा. वे गोरखपुर के इस मंच से उनको बोलना चाहते हैं कि पीछे घूमकर देखिए, बदलाव आ चुका है. बदलाव आ गया है.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मे बदलाव आ चुका है. जनाब अखिलेश सुनिए, ये परफ्यूम बांटने से आपके दुष्कर्म का दूर्गंध यूपी की जनता से छुपा नहीं हो सकता है. देश और प्रदेश का युवा बहुत बदल चुका है. आज देशभर में युवा तेज गति से विकास चाहते हैं. यूपी देशभर में इसके लिए महत्वपूर्ण उदाहरण बन चुका है. बंगलुरु के अखबार और वहां के लोग यूपी के विकास के बारे में हर दिन बात करते हैं. ऐसे यूपी का सकारात्मक असर देशभर में हो रहा है. बहुत सारे प्रदेश घूमने का प्रवास करने का सौभाग्य पार्टी ने दिया है. बीमारु प्रदेश से ब्रह्मोस मिसाइल का सफर जो यूपी ने तय किया है. उसे देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश में आइए.
BJYM के कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ जी की सरकार मोदीजी के नेतृत्व में जो हमारा लक्ष्य है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इस मंत्र पर चल रहा है. हमें ऐसी ही सरकार चाहिए. मुस्लमानों की सरकार नहीं चाहिए. इस बात को बार-बार बोलूंगा. चुनाव नतीजे मोबाइल, फेसबुक और सोशल मीडिया पर नहीं होता है. ये फैसला बूथ पर हो जाता है. वोटिंग मशीन के अंदर होता है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर नए मतदाताओं का पंजीकरण कीजिए. हर एक युवा मतदाता के साथ संवाद कीजिए. उनको समझाइए कि उनके एक वोट की ताकत क्या होती है. नए विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेज की स्थापना और नए-नए एक्सप्रेस-वे बनाना हो. कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, काशी-मथुरा जैसे प्रमुख स्थानों में सांस्कृतिक जागरण का काम हो. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के स्थापना काम काम 5 साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुए हैं.
'आपके एक वोट से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा'
उन्होंने कहा कि 2019 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई. आपके एक वोट की ताकत से पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जो शक्ति मिली. वो आपके एक वोट की वजह से मिली. आपके एक वोट की वजह से 500 साल से जो हिन्दुओं ने अयोध्या में जो भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का सपना अधूरा था, वो आपके एक वोट की वजह से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आपके एक वोट की वजह से 370 और तीन तलाक खत्म हो गया. आपके एक वोट से सीएए कानून पारित हुआ. सभी के साथ मिलकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनवाइए. आने वाले कुछ महीनों में यूपी में चुनाव होने हैं.
यूपी चुनाव पूरे भारतवर्ष का भविष्य तय करेगा
ये चुनाव सिर्फ गोरखपुर और यूपी का भविष्य नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष का भविष्य तय करेगा. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में डबल इंजन की सरकार तेज गति से प्रगति को हासिल कर रही है. पांच साल पहले यूपी में करप्शन, मां-बहनों की सुरक्षा का हाल कैसा था. हमारी सांस्कृतिक विरासत और मंदिरों का हाल कैसा था. आज सपा और जनाब अखिलेश ने परफ्यूम बांटकर उनके पांच साल के कार्यकाल में जो दुष्कर्म और दुर्गंध आई थी, उसे छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी सबसे अधिक युवाओं वाला प्रदेश है. यूपी मजबूत होगा. तो भारत मजबूत होगा.
Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी गाने पर दांत से साइकिल उठा गांव के छोरे ने किया अनोखा डांस
Bandar Ka Video: बंदरों के हाथ लग गई लाठी, फिर इंसानों की तरह लगे भांजने, देखें मजेदार वीडियो
WATCH LIVE TV