BSA Tarnsfer List : यूपी में 6 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले, शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध
BSA Tarnsfer List : उत्तर प्रदेश में 6 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. इन सभी को शिक्षा निदेशालय से संबद्ध किया गया है.
BSA Tarnsfer List : उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए. खबरों के मुताबिक, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कार्यालय शिक्षा निदेशक लखनऊ से संबद्ध किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के तौर पर कार्यरत कमलेंद्र कुशवाहा, दीवान सिंह, वीपी सिंह, योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह और अंजली अग्रवाल का नाम इसमें शामिल है.जिला कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से इन्हें संबद्ध किया गया है. योगेंद्र कुमार मेरठ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं. अंजलि अग्रवाल फिरोजाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं. सुरेंद्र कुमार सिंह शाहजहांपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिाकरी हैं. कमलेंद्र कुशवाहा कुशीनगर कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं. मथुरा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह को भी कार्यालय शिक्षा निदेशक से संबद्ध किया गया है. वीपी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी हरदोई से हैं.